CG : खैरागढ़ एसपी ने की बड़ी कार्रवाई, लाखों के कबाड़ सहित 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

खैरागढ़ : जिला पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने जिले में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने मुहीम छेड़ रखी है. जिसके चलते खैरागढ़ जिले में वर्तमान समय में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए उस पर अंकुश लगाने एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार अपराधियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही भी की जा रही है. बीती रात पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना मिली की एक बारह चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 40 सी डी 4563 एवं एक 407 पीकप में लोहे का ,टिन, तार आदि कबाड़ी सामान भरा हुआ है जो जालबांधा दुर्ग एव बाजार अतरिया की ओर जा रहा है.

खैरागढ़ में लाखों के कबाड़ सहित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

जिसकी सूचना थाना प्रभारी खैरागढ़ जितेन्द्र बंजारे को मिली जिसके बाद थाना प्रभारी खैरागढ़ के नेतृत्व में थाना खैरागढ़ से अलग अलग दो टीम बनाकर पीछा किया जहाँ जिले के बीबीसी पेट्रोल पम्प एवं इतवारी बाजार तिराहा के पास पास नाकाबंदी किया गया. जिसके बाद एक बारह चक्का ट्रक क्रमांक एमएच 40 सी डी 4563 को एवं बीबीसी पेट्रोल पंप पास अमलीपारा में एक 407 पीकप क्रमांक सी जी 07 CA 7777 को रोक कर चेक करने पर ट्रक में लाखों रूपये की कबाड़ सामाग्री सायकल, ड्रम, लोहे की रॉड, तेल टीना एवं अन्य कबाड़ सामान भरा हुआ मिला. जिसके संबंध में ट्रक ड्रायवर श्याम कांत पाण्डेय एवं हेलफर हीरा सिंह मार्कण्डेय से पूछताछ करने पर, कबाड़ के सामान के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया.

जप्त वाहनों से कबाड़ी सामान 4920 किलोग्राम कीमत 70000/- रुपये व 407 पीकप में 5030 किलोग्राम कबाड़ी लोहा का समान जप्त किया गया जिसकी कीमत 90000/- रुपये का भरा मिला. जिसका ड्राइवर साबिर मेमन एव हेल्फ़र जयप्रकाश सिंह को कबाड़ी सामान का कागज़ात पेश करने कहा गया जिस पर कोई वैध कागजात नही होना बताया. अवैध रूप से बिना कागजात कबाड़ सामान परिवहन करते पाये जाने पर दोनों वाहनों के कबाड़ी सामान चोरी के सामान होने की संदेह पर दोनों वाहन ट्रक और पीकप को जप्त करते हुए बीएनएस की धारा के तहत अपराध दर्ज किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button