MP : प्रदेश में मानसून हुआ मेहरबान, देवास, भोपाल समेत 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल : मध्य प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते भारी बारिश का दौर जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र और अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण के कारण प्रदेश में व्यापक नमी आ रही है, जिससे कई जिलों में भारी बारिश हो रही है.

पिछले 24 घंटों में बारिश की स्थिति

शुक्रवार को इंदौर में करीब 3 इंच, खंडवा में 2.5 इंच, भोपाल में 2 इंच, छिंदवाड़ा में 1.75 इंच, गुना में 1.25 इंच और सीधी में 0.5 इंच बारिश दर्ज की गई. धार, रतलाम, उज्जैन, मंडला, और सतना समेत कई अन्य जिलों में भी अच्छी बारिश हुई.

आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने गुना, शिवपुरी, जबलपुर, कटनी, रीवा, और सीधी समेत दर्जनभर जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में रेड अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट समेत 16 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र और अरब सागर में चक्रवाती परिसंचरण मध्य प्रदेश में भारी बारिश का कारण बन रहे हैं. इसके साथ ही, मानसून की द्रोणिका भी प्रदेश के कई हिस्सों से गुजर रही है, जिससे भारी वर्षा हो रही है.

अगले तीन दिनों जारी रहेगी बारिश

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश से राहत की संभावना नहीं है. 25 अगस्त को प्रदेश के कई इलाकों में अति भारी बारिश हो सकती है, जबकि 26 अगस्त को भी प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में तेज बारिश की उम्मीद है. 27 अगस्त के बाद बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है.

प्रदेश में अबतक 83% प्रतिशत बारिश हो चुकी

30 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम सक्रिय होने की संभावना है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है. मध्य प्रदेश में अब तक 83% यानी 790 मिमी बारिश हो चुकी है, जिसमें मंडला और सिवनी जिलों में सबसे ज्यादा 1118 मिमी पानी बरस चुका है. आने वाले दिनों में भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.इस दौरान, प्रदेश के नागरिकों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों का पालन करने की सलाह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button