CG VIDEO : मालिक की मौजूदगी में दुकान से चोरी : चोर आया, ड्राज खोला, पर्स निकाला और चलता बना

बिलासपुर। मोबाइल पर रील्स देखने में मशगूल हो जाने वालों के लिए यह घटना एक सबक है। दरअसल हुआ कुछ यूं कि, एक ग्रोसरी शाप का मालिक अपनी केबिन में पीछे की ओर मुंह करके अपनी मोबाइल पर रील्स देख रहा था। वह इसमें इतना तल्लीन था कि, एक चोर उनकी दुकान पर आया, उनको रील्स देखने में तल्लीन पाकर उनका ड्राज खोला, उसमें से पर्स निकाला और चलता बना। दुकान के मालिक को पता नहीं चला कि वह लुट चुका है।

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मंदिर चौक की है। वहां पर संतोष नायडू नामक युवक की दुकान है। वह अपनी दुकान में अपनी आरामदायक सीट पर लगभग लेटे हुए अवस्था में मोबाइल पर रील्स देख रहा था। इसी दौरान एक युवक दुकान में आता है। वह देखता है कि, मालिक का ध्यान रील्स देखने में है। संभवत: उसने ईयरफोन भी लगा रखा था। मौके की नजाकत को भांपते हुए युवक दुकान मालिक के पीछे से कुछ तलाशने लगता है। इसी दौरान ड्राज उससे खल जाती है, युवक ड्राज से पर्स निकालता है और चुपचाप चलता बनता है। दुकान मालिक तब भी रील्स देखने में ही मशगूल रहता है।

चोर की तलाश में जुटी पुलिस

दुकान मालिक बाद में जब ड्राज में अपना पर्स तलाशता है और उसे गायब पाता है तब जाकर सीसीटीवी फुटेज देखता है। सीसीटीवी में युवक उसे पर्स पार करता हुआ साफ-साफ दिखाई देता है। तब दुकान मालिक ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर पर्स पार होने की शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज से चोर की तस्वीर लेकर उसकी तलाश में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button