Shaheen Afridi: ‘पहले तोड़ा बल्ला फिर उड़ाई गिल्लियां’, अफरीदी की रॉकेट गेंद के आगे कांप उठे बाबर-हारिस

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है। 26 फरवरी को लाहौर कलंदर्स और पेशावर ज़ाल्मी के बीच खेले गए मुकाबले में लाहौर कलंदर्स को 40 रन से जीत मिली। इस मैच में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पेशावर टीम के बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए।

वहीं मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने अपनी कहर बरपाती गेंद से कुल 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके साथ ही उनकी कहर बरपाती गेंद ने मोहम्मद हारिस के बल्ले के दो टुकड़े भी कर दिए।

Shaheen Afridi की कहर बरपाती गेंद ने पहले तोड़ा बल्ला, फिर उड़ाए स्टंप

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने पेशावर ज़ाल्मी को 242 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में उतरी पेशावर टीम को पहले ओवर में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस के रूप में पहला झटका लगा। शाहीन (Shaheen Afridi) ने पहली ही गेंद पर हारिस का बल्ला तोड़ दिया। यही नहीं, उनकी रॉकेट जैसी रफ्तार भरी अगली गेंद ने हारिस को बोल्ड भी कर दिया। ये वाक्या देख हर कोई हैरान रह गया।

इतना ही नहीं, शाहीन ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बाबर आजम को पवेलियन का रास्ता दिखाया। शाहीन की गुड लेंथ गेंद पर बाबर ने एक बार फिर बड़ा शॉट मारने का प्रयास किया, लेकिन वो इसमें चूक गए और गेंद सीधा उनके स्टंप पर जाकर लग गई। बाबर इस मुकाबले में महज 7 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह शाहीन ने मैच में 40 रन देकर कुल 5 विकेट चटकाए।

PSL 2023: पेशावर ज़ाल्मी ने 40 रनों से लाहौर कलंदर्स को दी मात

लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। टीम की तरफ से फखर जमां ने 45 गेंद पर तूफानी 96 रनों की पारी खेली। वहीं अब्दुल्ला शफीक ने 41 गेंद पर 75 रन बनाए, जबकि आखिरी ओवर्स में सैम बिलिंग्स ने 23 गेंद का सामना करते हुए 47 रनों की आक्रामक पारी खेली और टीम को यह स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

इसके बाद 242 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पेशावर ज़ाल्मी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रनों पर ढेर हो गई। टीम की तरफ से टॉम कोलर ने 23 गेंदों पर सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। इस प्रकार लाहौर कलंदर्स ने ये मैच 40 रन से अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button