बलौदाबाजार हिंसा को लेकर कांग्रेस ने सदन में लाया स्थगन प्रस्ताव, भूपेश बोले- नागपुर के लोग हुए थे इसमें शामिल

रायपुरः  छत्तीसगढ़ विधानसभा के  पहले दिन सदन में बलौदाबाजार में हुई हिंसा का मामला गूंजा। विपक्षी विधायकों ने इस लेकर शून्यकाल के दौरान स्थगन प्रस्ताव लाया। सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर, धरमलाल कौशिक और धर्मजीत सिंह ने इस आपत्ति जताई। इस पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि अभी स्थगन प्रस्ताव पर सिर्फ सुन रहा हूं, फैसला नहीं दिया है।

बलौदाबाजार हिंसा को लेकर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस विधायक भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा स्थगन आयोग के कार्यक्षेत्र से बाहर के विषय पर है। अध्यक्ष इस पर अनुमति दे सकते है। अजय चंद्राकर इस आपत्ति जताते हुए कहा कि यदि इस चर्चा होगी तो पूरे विषय पर बात होगी। जांच आयोग का काम प्रभावित होगी। इस पर चर्चा नहीं कराया जाना चाहिए। हालांकि अध्यक्ष ने दोनों पक्षों की नोंकझोंक और तीखी बहस के बाद अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति दी।

हिंसा में शामिल लोग नागपुर से आए थेः भूपेश बघेल

स्थगन प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि इसमें नागपुर से लोग आकर शामिल हुए थे। रात में बलौदाबाजार में रुके थे। हजारों लोग शहर में आते रहे और उन्हें रोका नहीं गया। कलेक्टर और एसपी ने इनके भोजन और रहने की व्यवस्था कराई थी। इनकी भूमिका बेहद संदिग्ध है। पुलिस ने सतनाम भवन की गाड़ी जलाने का प्रयास किया। इन सबके लिए साय सरकार जिम्मेदार है। पुलिस दुर्भावना से करवाई कर रही है। षड्यंत्र के तहत ये सबकुछ किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds