अमेरिका: फ्लोरिडा में टीवी पत्रकार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर मौत, नौ साल की बच्ची समेत तीन घायल

फ्लोरिडा : अमेरिका के फ्लोरिडा से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक टेलीविजन पत्रकार की रिपोर्टिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस गोलीबारी में नौ साल की बच्ची, उसकी मां और एक टीवी क्रू मेंबर घायल हो गए। पत्रकार स्पेक्ट्रम न्यूज 13 में काम करता था। हालांकि, पुलिस ने इस घटना के कुछ देर बाद ही 19 वर्षीय आरोपी कीथ मेल्विन मूसा को हिरासत में ले लिया।
अधिकारियों के मुताबिक गोलीबारी के मकसद का पता नहीं चला है । हिरासत में लिए जाने के समय आरोपी के पास संदिग्ध सशस्त्र था और वर्तमान में वह पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा है। वहीं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने ट्विटर पर कहा कि हमारी संवेदनाएं आज मारे गए पत्रकार के परिवार और फ्लोरिडा के ऑरेंज काउंटी में घायल चालक दल के सदस्यों के साथ-साथ पूरी स्पेक्ट्रम न्यूज टीम के साथ हैं। जबकि स्पेक्ट्रम न्यूज 13 ने शूटिंग में शामिल चालक दल के सदस्यों की पहचान नहीं की।
इससे पहले भी अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाएं
बता दें कि इससे पहले भी अमेरिका में गोलीबारी की कई घटनाएं हुई हैं। 18 फरवरी को टेक्सास में गोलीबारी की घटना में तीन किशोरियों और बंदूकधारी की मौत हो गई थी। अधिकारियों का कहना है कि तीन किशोर लड़कियों, जिनमें एक गर्भवती थी, को एक व्यक्ति ने बुरी तरह से गोली मार दी। आरोपी ने 12 साल की एक लड़की का यौन उत्पीड़न भी किया था, जो बाद में भाग निकली। इसके बाद आरोपी बंदूकधारी ने खुद को गोली मार ली। घटना से संबंधित किसी का भी नाम जारी नहीं किया गया है।