यदि आपकी कुंडली में भी है मंगल दोष तो ऐसे करें इसका निवारण

यदि किसी जातक की कुंडली में मांगलिक दोष होता है तो ज्योतिषी से सलाह से मंगल दोष के निवारण की पूजा करनी चाहिए। अक्सर देखा जाता है कि मांगलिक दोष होने पर जीवन में कई तरह की परेशानियां आती है। जातक के विवाह में भी कई बाधाएं आती है और सही समय पर धन प्राप्ति नहीं होती है। हर काम में सफलता तो मिलती है लेकिन काफी देर से मिलती है।
उज्जैन के इस मंदिर में करें पूजा
यदि आपकी कुंडली में मांगलिक है तो उज्जैन के अंगारेश्वर महादेव में मंगल दोष की पूजा करनी चाहिए। पौराणिक मान्यता है कि कि उज्जैन के अंगारेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने से मांगलिक दोष दूर होता है और शुभफल की प्राप्ति होती है। मंगल दोष निवारण के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे नियम बताए गए हैं, जिससे शादीशुदा जीवन में मांगलिक दोष नहीं लगता है।
वट सावित्री और मंगला गौरी का व्रत करें
मांगलिक दोष दूर करने से लिए वट सावित्री और मंगला गौरी का व्रत करना चाहिए। ऐसा करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। अगर अनजाने में किसी मांगलिक कन्या का विवाह किसी ऐसे व्यक्ति हो जाता है, जो दोष रहित हो तो दोष निवारण के लिए वट सावित्री या मंगला गौरी व्रत करना फलदायी होता है।
गुप्त रूप से करें पीपल या घट के वृक्ष से विवाह
मंगल दोष दूर करने से लिए विवाह से पहले गुप्त रूप से पीपल या घट के वृक्ष से विवाह करना चाहिए। मंगल दोष रहित वर से शादी करती है तो किसी प्रकार का दोष नहीं लगता है। इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठित किए हुए विष्णु प्रतिमा से विवाह के बाद अगर कन्या किसी से विवाह करती है, तब भी इस मंगल दोष का परिहार मान्य होता है।
मंगलवार को करें हनुमान पूजा
मंगलवार के दिन व्रत रखने और हनुमान जी की सिन्दूर से पूजा करने और हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी मांगलिक दोष दूर होता है। इसके अलावा भगवान कार्तिकेय जी की पूजा करने से भी इस दोष से छुटकारा मिलता है। महामृत्युजय मंत्र का जाप करने से भी सभी बाधाएं दूर होती है और मांगलिक दूर दूर होता है।
नदी में प्रवाहित करें ये चीजें
ज्योतिष में मान्यता है कि मंगलवार को शिवलिंग पर कुमकुम चढ़ाएं और इसके साथ ही लाल मसूर की दाल और लाल गुलाब भी अर्पित करें। इसके अलावा लाल रंग के वस्त्र में मसूर दाल, रक्त पुष्प, रक्त चंदन, मिष्टान और द्रव्य को अच्छी तरह से लपेटकर नदी में प्रवाहित करने से भी मंगल दोष दूर होता है।