‘कल्कि 2898 एडी’ हिंदी ट्रेलर: दीपिका को बचाने निकले अमिताभ, क्या प्रभास बनेंगे रोड़ा? नए वीडियो में धमाका

मुंबई : प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, लेकिन अब मेकर्स ने हिंदी भाषा में नया ट्रेलर रिलीज किया है। 2 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में काफी कुछ नया देखने को मिला है। पद्मा दीपिका पादुकोण को अश्वत्थामा बने अमिताभ बच्चन बचाते दिख रहे हैं। लेकिन प्रभास उन्हें विलेन के पास लेकर जाना चाहते हैं। इसलिए दोनों की आपस में तगड़ी भिड़ंत देखने को मिलेगी। फैंस के लिए ये नया ट्रेलर किसी ट्रीट से कम नहीं है।

Kalki 2898 AD में प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, दिशा पाटनी और कमल हासन नजर आने वाले हैं। नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी ये साइंस फिक्शन मूवी 27 जून 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

इस ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और प्रभास को आपस में भिड़ते हुए दिखाया गया है। पिछले वाले ट्रेलर की तुलना में इस 2 मिनट 22 सेकेंड के वीडियो में फैंस को कई नए सीन और माइथोलॉजी-साइंस फिक्शन का बेजोड़ संगम देखने को मिलेगा। वीएफएक्स धमाकेदार हैं। डायलॉग्स भी दमदार हैं।

600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट

600 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में राजेंद्र प्रसाद, शोभना, शाश्वत चटर्जी, ब्रह्मनंदम, पशुपति और कीर्ति सुरेश भी नजर आएंगे। हाल ही में मुंबई में इस फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट हुआ था, जिसमें दीपिका के बेबी बंप की खूब चर्चा हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds