जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले के कोसमंदा गांव मुख्य मार्ग में ट्रेलर वाहन चालक ने मोटर साइकिल सवार अधेड़ को अपनी चपेट में लेकर कुचला है। हादसे में अधेड़ भागीरथी साहू 54 वर्ष की घटना स्थल में ही मौत हुई है। वह पीआईएल में गाड़ी चलने का काम करता था। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार,मंगलवार की दोपहर चोरिया निवासी भागीरथी साहू पीआईएल कंपनी में वाहन चलाने का काम करता है। वह अपने घर से मोटर साइकिल से पीआईएल अपने काम में जा रहा था तभी कोरबा से रायगढ़ कोयला लेकर जा रही ट्रेलर वाहन ने तेज रफ्तार से मोटर साइकिल सवार को ठोकर मारी और कुचलते हुए करीबन 50 मीटर तक घसीटते हुए ले गया।
हादसे में अधेड़ की शरीर के कई हिस्से हुए है। वही ट्रेलर वाहन चालक वाहन को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। घटना की जानकारी चांपा पुलिस को मिलने पर घटना स्थल पहुंची और शव को सड़क से उठाकर पीएम के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। ट्रेलर वाहन को पुलिस ने जब्त कर थाना लेकर पहुंची। शव का पोस्टमार्टम कारक शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही चालक की तलाश चांपा पुलिस कर रही है।