VIDEO : राजधानी में बेखौफ बदमाश, रक्सेल गैंग ने होटल संचालक से मारपीट कर होटल में की तोड़फोड़

रायपुर : राजधानी में बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रायपुर के डेंटल कॉलेज के सामने स्थित होटल संचालक से मारपीट की और रक्सेल गैंग ने होटल में तोड़फोड़ भी कर दी है।
हालांकि थोड़ी देर में जय रक्सेल और उसके साथी तलवार और लाठी से हमला करके फरार हो गए। लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। यह मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।