लोकसभा चुनाव 2024 एग्जिट पोल : प्रदेश की बहुचर्चित रायपुर लोकसभा सीट पर कौन जीतेगा? भाजपा या कांग्रेस….

रायपुर : छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था, 19 अप्रैल को पहले चरण में सिर्फ बस्तर में वोटिंग हुई थी| 26 अप्रैल को दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटों पर मतदान हुआ, वहीं 7 मई को तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग कराया गया था| इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबसे ज्यादा 9 सीटो पर बढ़त मिलने की संभावना जताई जा रही है वही कांग्रेस को महज 2 सीट मिलने के आसार नजर आ रहे है|

Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 छत्तीसगढ़ की रायपुर लोकसभा सीट काफी महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है. रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है. खारुन नदी के तट पर बसा रायपुर छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर है. रायपुर लोकसभा सीट 1952 में पहली बार अस्तित्व में आई थी. यहां से मौजूदा सासंद भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार सोनी हैं. वहीं, इस बार भी बीजेपी ने बृजमोहन अग्रवाल को यहां से प्रत्याशी बनाया है. उधर, कांग्रेस ने इस सीट पर विकास उपाध्याय को टिकट दिया है. करीब तीन दशक से इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है|

Khabriram Maha Exit Poll Result 2024 बात करे अगर लोकसभा चुनाव 2024 की तो रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल की जीत सुनिश्चित बताई जा रही है, रायपुर में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की जीत को लेकर जब चर्चा की गई तो 10 (प्रतिशत) में से 8 (प्रतिशत) लोगो ने भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल की जीत होना सुनिश्चित बताया है वही केवल दो (प्रतिशत) लोगो ने कांग्रेस प्रत्याशी की जीत का दावा किया है, अगर इस आकडे को लेकर चले तो रायपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बढ़त की ओर है|

2019 में कौन जीता?

2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सुनील कुमार सोनी ने कांग्रेस के प्रमोद दुबे को 3,48,238 लाख वोटों से हराया था. सुनील कुमार सोनी को 837,902 लाख वोट जबकि प्रमोद दुबे को 489,664 लाख वोट मिले थे. वहीं, तीसरे नंबर पर बीएसपी के खिलेश कुमार साहू उर्फ खिलेश्वर रहे थे. खिलेश्वर को मात्र 10,597 हजार वोट मिले थे, इस साल यहां 68 फीसदी वोटिंग हुई थी|

2014 में क्या था रिजल्ट

2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के रमेश बैस ने कांग्रेस के सत्य नारायण शर्मा को शिकस्त दी थी. बैस ने शर्मा को 1,71,646 लाख वोटों से हराया था. बैस को 654,922 तो वहीं शर्मा को 483,276 लाख वोट मिले थे. वहीं तीसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी के संदीप तिवारी रहे थे. संदीप को 15,139 हजार वोट मिले थे|

रायपुर लोकसभा सीट पर कितने मतदाता?

रायपुर लोकसभा सीट पर करीब 20,46,014 लाख मतदाता हैं. इनमें से 10,39,867 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 10,05,871 महिला वोटर्स हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में 13,96,250 मतदाताओं ने मतदान किया था. मतलब यहां 68 फीसदी मतदान हुआ था|

(क्या है एग्जिट पोल? :  सबसे पहले समझते हैं कि आखिर ये एग्जिट पोल क्या है. एग्जिट पोल एक तरह से वोटिंग के बाद का एक क्विक सर्वे होता है. वोटिंग के बाद वोटरों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है. उन्होंने किसे वोट किया, किसका पलड़ा भारी है, ऐसे सवालों से सीट पर हार-जीत का अनुमान लगाया जाता है. इसी डेटा को एग्जिट पोल के रूप में जाना जाता है. एग्जिट पोल में असल में रुझानों के जरिए निष्कर्ष निकालने की कोशिश होती है. वोटरों से बातचीत करके अंदाज लगाया जाता है कि कहां-रिजल्ट कैसा हो सकता है. वोटरों से मिली जानकारी के अनुसार अनुमान लगाया जाता है कि कौन-सा उम्मीदवार या सियासी दल कहां जीत रहा है और कौन हार रहा है. एग्जिट पोल पूरी तरह से रिजल्ट में तब्दील ही हो जाए, ऐसा जरूरी नहीं. एग्जिट पोल कई बार सही भी साबित होते हैं, तो कई बार गलत)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button