तोते ने चुनाव को लेकर बताया नेताजी का भविष्य, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार
तमिलनाडु : तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक तोते के मालिक को तब गिरफ्तार कर लिया गया जब वह तोता इस चुनाव को लेकर भविष्यवाणी कर रहा था। तमिलनाडु के कोड्डालोर में एक ये तोता ज्योतिषी की तरह कार्ड के जरिए लोगों का भविष्य बता रहा था।
यहां एक नेता ने लोकसभा चुनाव को लेकर तोते से अपना भविष्य पूछा। इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद तोते का मालिक मुश्किल में पड़ गया।
तोते ने तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट से पीएमके उम्मीदवार थंकर बच्चन की जीत की भविष्यवाणी की। जिसके बाद तोते के मालिक को पक्षी को कैद में रखने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
यह था पूरा मामला
मामले के अनुसार कुड्डालोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पीएमके प्रत्याशी थंगर बच्चन चुनाव लड़ रहे हैं। बच्चन ने दो दिन पहले तेन्नामबक्कम क्षेत्र में मंदिर में दर्शन किए और उसके बाद मंदिर के बाहर सड़क किनारे ज्योतिषी तोते से मिले और चुनाव में उनका भविष्य पूछा। तोते ने भविष्यवाणी की वे जीतेंगे।
कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान
तमिलनाडु की कुड्डालोर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। कुड्डालोर लोकसभा पर नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है और अब मतदान की तैयारी चल रही है।