Salman Khan : तो क्या फ्लॉप होने वाली है “किसी का भाई किसी की जान”

मुंबई : ‘पठान’ में दमदार कैमियो के बाद हर फैन की नजर सलमान खान की फिल्‍म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पर टिकी है। 21 अप्रैल को ईद के मौके पर फिल्‍म र‍िलीज होने वाली है। लेकिन ना जाने क्‍यों, ऐसा लग रहा है कि भाईजान की यह फिल्‍म दर्शकों के दिल में नहीं उतर पाएगी। ‘पठान’ के साथ फिल्‍म का टीजर रिलीज किया गया और अब वैलेंटाइन डे से ठीक पहले फिल्‍म का पहला रोमांटिक गाना ‘नैयो लगदा दिल’ रविवार को रिलीज किया गया है। गाने को सलमान के ऑल टाइम फेवरेट हिमेश रेशमिया ने कम्‍पोज किया है। गाने में सलमान संग पूजा हेगड़े लद्दाख की वादियों में रोमांटिक अंदाज में नजर तो आ रही हैं, लेकिन उनकी केमिस्‍ट्री वो मजा क्रिएट नहीं कर पा रही है, जिसकी भाईजान के फैंस को चाहत रहती है।

रविवार को ‘बिग बॉस-16’ के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने यह गाना रिलीज किया है। यकीनन यह Salman Khan के फैंस के लिए वैलेंटाइन गिफ्ट की तरह है। लेकिन गाने को यूट्यूब पर जिस तरह से रेस्‍पॉन्‍स मिला है, उसे सलमान के स्‍टारडम के लिहाज से ठंडा ही माना जाएगा। खबर लिखे जाने तक 12 घंटों में इस गाने को यूट्यूब पर महज 5.4 मिलियन व्‍यूज मिले हैं। वैसे, तो यह बड़ी संख्‍या है। लेकिन सलमान के पिछले रोमांटिक सॉन्‍ग्‍स ‘चाशनी’, ‘दिल दिया गल्‍लां’, या ‘जग घुमिया’ से तुलना करें तो यह गाना पहली बार में असर दिखा पाने में बेअसर है।

‘नैया लगदा’ गाने में स्‍वैग तो है, जज्‍बात नहीं हैं

‘Naiyo Lagda’ गाने को Himesh Reshammiya ने कम्‍पोज किया है, जबकि ‘ओ ओ जाने जाना’ वाले Kamal Khan के साथ पलक मुच्‍छल ने गाया है। लिरिक्‍स शब्‍बीर अहमद के हैं। शबिना खान ने इसे कोरियोग्राफ किया है। अगर आपने यह गाना देखा है तो आप भी यह मानेंगे कि सलमान जिस स्‍वैग से इस गाने में एंट्री करते हैं, उसके बाद वह इसमें वह रंग नहीं जमा पाते हैं। जब इस गाने का टीजर आया था, तो उम्‍मीद जगी थी कि यह गाना भी सलमान और हिमेश के पिछले गानों की तरह कानों से होते हुए दिल में जगह बना लेगा, लेकिन कम से कम पहली बार में तो ऐसा नहीं होता है।

टीजर देखकर आ गई भाईजान की पिछली फिल्‍मों की याद

इससे पहले जब ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर आया था, तब भी एक्‍साइटमेंट में फैंस ने तालियां तो खूब पीटी थीं, लेकिन मन के भीतर कहीं एक कचोट यह जरूर थी कि टीजर सलमान के मौजूदा स्‍टारडम के मुकाबले, या यह कहें कि उनसे जो अपेक्षाएं हैं उस पर खरी नहीं उतरी। टीजर देखकर सलमान की ही ‘सावन’, ‘अंतिम’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्‍मों की याद आ गई। वैसा ही एक्‍शन, वैसा ही लुक। साथ ही टीजर में फिल्‍म की कहानी भी नदारद दिखी। समझ में ही नहीं आया कि भाईजान दिखाना क्‍या चाहते हैं।

गाने अच्‍छे नहीं, तो नहीं चलती सलमान की फिल्‍म

सलमान की फिल्‍मों के गाने हमेशा से ‘टॉक आफ द टाउन’ रहे हैं, लेकिन ‘किसी का भाई किसी की जान’ का यह पहला गाना, वो जादू नहीं जगा पाता है। कुछ ऐसा ही हाल, सलमान की पिछली रिलीज ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ का भी था। यह अलग बात है कि फिल्‍म ने ओटीटी पर धमाल मचाया और रिलीज के दिन फैंस की आंधी के कारण ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का सर्वर दो घंटे के लिए डाउन हो गया। लेकिन ‘राधे’ कहीं से भी ऐसी फिल्‍म नहीं रही, जिसे फैंस दो या तीन बार देखना चाहें।

कहीं ‘जय हो’ जैसा ना हो जाए ‘किसी का भाई किसी की जान’ का हश्र

‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म में सलमान खान के साथ लंबा-चौड़ा स्‍टारकास्‍ट है। इसमें वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। सलमान दिलदार हैं, यह हम सभी जानते हैं। वह अपनी फिल्‍म में दोस्‍तों को और हर उस को मौका देते हैं, जिन्‍हें वह पसंद करते हैं। लेकिन ज्‍यादा पीछे ना भी जाए तो सलमान की ‘जय हो’ का हश्र याद होगा आपको। यह फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर 138.46 करोड़ रुपये की कमाई भले कर गई, लेकिन यह सलमान की औसत फिल्‍म ही साबित हुई। इसकी एक बड़ी वजह यह भी थी कि फिल्‍म में सलमान के साथ इसी तरह डेजी शाह, आदित्‍य पंचोली, पुलकित सम्राट, सना खान, अश्‍म‍ित पटेल, यश टोंक, वत्‍सल सेठ जैसे कलाकार थे। इस कारण से फिल्‍म कहीं से कहीं भटक रही थी।

अब तक ‘फ्लॉप डायरेक्‍टर’ ही रहे हैं फरहाद सामजी

‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ एक सबसे बड़ी चिंता इसके डायरेक्‍टर फरहाद सामजी का ट्रैक रिकॉर्ड है। वह बेहतरीन राइटर हैं और ‘रेडी’, ‘सिंघम’, ‘बोल बच्‍चन’ जैसी फिल्‍मों के लिए स्‍क्र‍िप्‍ट लिख चुके हैं। लेकिन बतौर डायरेक्‍टर वह अभी तक फेल ही साबित हुए हैं। फरहाद सामजी ने इससे पहले ‘एंटरटेनमेंट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘बच्‍चन पांडे’ डायरेक्‍ट की हैं। ये तीनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी हैं। ऐसे में यहां भी ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए एक कमजोर कड़ी है।

सलमान के लंबे बालों वाले लुक में सभी फिल्‍में हुई हैं ‘फ्लॉप’

सलमान के लुक के हिसाब से भी बात करें, तो उनका यह लंबे बालों वाला लुक अब तक सिनेमाई पर्दे पर जलवा नहीं बिखेर पाया है। साल 1992 में सलमान पहली बार लंबे बालों में ‘सूर्यवंशी’ फिल्‍म में दिखे थे, फिल्‍म पिट गई थी। इसके बाद वह 2006 में लंबे बालों में ‘सावन: द लव सीजन’ में कैमियो करते दिखे, फिल्‍म डिजास्‍टर साबित हुई। साल 2008 में ‘हीरोज’ फिल्‍म में सलमान एक सरदार के किरदार में थे, फिल्‍म फ्लॉप साबित हुई। और हालिया, आयुष शर्मा की फिल्‍म ‘अंतिम’ में भी कैमियो रोल में सलमान ने अपने खुले लंबे बालों का एक्‍शन शॉट दिया, वो फिल्‍म भी बॉक्‍स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। कुल मिलाकर लगता तो यही है कि सलमान का यह लुक फैंस को बहुत पसंद नहीं आता है।

पूजा हेगड़े का करियर भी है फ्लॉप फिल्‍मों के सहारे

फिल्‍म में सलमान खान के अपोजिट पूजा हेगड़े हैं। साउथ में पूजा अपनी खूबसूरती के लिए पहचानी तो खूब जाती हैं। लेकिन ‘राधे श्‍याम’ से लेकर ‘सर्कस’ तक उनकी पिछली लगातार चार फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। इसमें राम चरण और चिरंजीवी की फिल्‍म ‘आचार्य’ भी थी, यह भी फिल्‍म भी फ्लॉप रही। हालांकि, थलपति विजय के साथ उनकी ‘बीस्‍ट’ ने कमाई की कोश‍िश तो की, लेकिन अपने बजट के हिसाब से फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर औसत ही साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button