रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने ही तीन साल की मासूम के साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। घटना रायपुर के उरला इलाके की है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार उरला इलाके में पिता ने अपने तीन साल की बच्ची के साथ हैवानियत की। आरोपित ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब मासूम बच्ची घर में अकेले थी। पीडि़त बच्ची की मां के गांव से लौटने के बाद आरोपित पिता की दरिंदगी उजागर हुई।
महिला ने उरला थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पाक्सो के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपित पहले से आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद है। अनाचार के बाद आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले गिरफ्तारी हुई थी।