ईरान में दोहरे बम धमाके का वीडियो आया सामने; भीड़भाड़ इलाके में बस के पास हुआ विस्फोट
तेहरान : ईरान के करमान शहर में बुधवार को हुए दो बम धमाकों की घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस मुड़ रही है, जबकि उसके पास अचानक एक विस्फोट हो जाता है। यह धमाका इतनी तेज था कि बस के आसपास सिर्फ धूल-मिट्टी के गुब्बार ही दिखाई दिए।
यह है घटना
गौरतलब है, तीन जनवरी को करमान में दो बम धमाके हुए, जिसमें कम से कम 91 लोग मारे गए। यह धमाका तब हुआ जब 2020 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की चौथी बरसी पर लोग उनकी कब्र के पास जमा हुए थे। इस हमले को ईरान में 1978 में हुई इस्लामी क्रांति के बाद सबसे घातक आतंकवादी हमला माना जा रहा है। करमान शहर राजधानी तेहरान से 820 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है।
#Watch: First video capturing the moment of the second terrorist explosion in Kerman, Iran. pic.twitter.com/uvsKlo59Ms
— Open Source Intel (@Osint613) January 6, 2024
20 मिनट में दो धमाके
ईरान के आंतरिक मामलों के मंत्री अहमद वाहिदी ने सरकारी टेलीविजन को बताया था कि पहला धमाका अपराह्न तीन बजे के आसपास हुआ जबकि दूसरा धमाका पहले धमाके के करीब 20 मिनट बाद हुआ। उन्होंने बताया कि दूसरे धमाके में सबसे अधिक लोगों की मौत हुई।
अब वीडियो वायरल
अब इस हमले का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। इसमें कथित तौर पर एक बम फटने के दृश्य को दिखाया गया है। वीडियो एक व्यस्त सड़क की है, जहां एक बस धीरे-धीरे मुड़ रही है। तभी पास में एक बड़ा विस्फोट होता है, जो क्षेत्र को धूल और धुएं से भर देता है।
आईएस ने ली जिम्मेदारी
हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस्लामिक स्टेट समूह ने कहा कि इस विस्फोट को दो आत्मघाती हमलावरों ने अंजाम दिया। आईएस का कहना है कि दक्षिणी ईरान के करमान शहर में अपने मृत नेता कासिम सोलेमानी की कब्र के पास बहुदेववादी शियाओं की एक बड़ी सभा बुधवार को थी। हमलावरों ने भीड़ के बीच में अपने विस्फोटक बेल्ट से विस्फोट किया, जिससे 91 से अधिक बहुदेववादी शिया मारे गए और घायल हो गए।