विधानसभा : पूर्व सीएम बघेल ने कहा “राजेश अग्रवाल बड़े नेता को हराकर आए, मंत्री पद की उम्मीद होगी, अग्रवाल ने कहा “मैंने तो आपकी मदद की..

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र में गुरुवार को अनुपूरक बजट पर चर्चा चल रही है। चर्चा में शामिल होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकार पर कई बार व्यंग्य बाण छोड़े। श्री बघेल ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को बधाई देता हूं। संभावित मंत्रियों को भी मैं बधाई देता हूं। हम सभी ऊपर वाले के हाथों की कठपुतली हैं। पुराने वाले सोच रहे होंगे हम रहेंगे कि नहीं। नए वाले सोच रहे होंगे पुराने जगह खाली करें तो हमें जगह मिले।
बघेल ने सरगुजा विधायक राजेश अग्रवाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि, अग्रवाल जी बड़े नेता को हरा कर आए हैं, वे भी उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें भी मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा। बघेल की टिप्पणी पर राजेश अग्रवाल ने कहा- मैंने तो आपकी मदद की है। इस पर बघेल ने कहा- आपने तो जय- वीरू की जोड़ी तोड़ दी।
हमें बोनस देने से केंद्र ने रोका
बोनस को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा- केंद्र सरकार ने हमारी सरकार को बोनस देने से रोका। केंद्र सरकार ने कहा कि, बोनस देंगे तो चावल नहीं लेंगे। मैंने केंद्र सरकार से बोनस पर रोक हटाने की मांग की थी। भारत सरकार ने रोक हमारे रहते नहीं हटाया था। अब आपकी डबल इंजन की सरकार है… आपको फोन से आदेश मिल जाएगा। आदेश के बगैर आप बोनस का वितरण नहीं कर पाएंगे। भाजपा के घोषणापत्र में धान किसानों को 3100 देने की बात है। बाकी किसानों के संबंध में कोई बात नहीं कही गई है। बोनस को लेकर ही आपने बजट में प्रावधान किया है। 3100 में खरीदी के संबंध में कोई बात नहीं कही गई है। किसानों को धान का कब एकमुश्त भुगतान होगा स्पष्ट करें।
योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे होगा स्पष्ट करें
इसके बाद श्री बघेल ने महतारी वंदन योजना पर भी सवाल उठाए। महतारी वंदन योजना के दायरे में कौन आएगा स्पष्ट हो। गैस सिलेंडर के लिए कौन-कौन पात्र हैं, यह भी स्पष्ट करें। बिजली बिल, गोबर खरीदी, गोमूत्र खरीदी होगी या नहीं स्पष्ट करें। चावल योजना जारी रहेगी या नहीं यह भी स्पष्ट होना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि, अनुपूरक बजट से सभी वर्गों को निराशा हुई है। यह अनुपूरक बजट ऊंट के मुंह में जीरा है।