heml

पुतिन को झटका, रूस के पुराने दोस्त ने भारत और फ्रांस से कर लिया हथियार खरीदने का समझौता

मॉस्को: आर्मीनिया ने हाल ही में हथियार खरीद के लिए कुछ अहम समझौते किए हैं। आर्मीनिया की सरकार के ये समझौते फ्रांस और भारत से हुए हैं। आर्मीनिया ने फ्रांस से एयर डिफेंस सिस्टम और रडार खरीद फाइनल की है तो भारत को एंटी-ड्रोन सिस्टम का ऑर्डर दिया है। आर्मीनिया ने अपनी सैन्य ताकत को बढ़ाने के लिए ये डील ऐसे समय में की हैं, जब उसकी पड़ोसी देश अजरबैजान के साथ तनातनी चल रही है। आर्मीनिया की अजरबैजान से इसी सितंबर में भी नागोर्नो-काराबाख में झड़प हो चुकी है।

आर्मीनिया की हथियार खरीद से ये तो साफ है कि वह अजरबैजान से निपटने के लिए खुद को मजबूत कर रहा है। साथ ही इन हथियार खरीद समझौते में एक खास बात ये भी है कि आर्मीनिया रूस से सैन्य हार्डवेयर पर अपनी निर्भरता को कम करने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। आर्मीनिया लंबे समय से रूस का बेहद खास सहयोगी रहा है। आर्मीनिया को ज्यादातर हथियार रूस से ही मिलते रहे हैं लेकिन अजरबैजान के बढ़ते दबाव के खिलाफ उसे रूस से बहुत कम समर्थन मिला है।

आर्मीनिया की सेना को मिलेगी बड़ी ताकत

बिजनेस इनसाउडर की रिपोर्ट के मुताबिक, युद्ध विशेषज्ञ जेम्स रोजर्स का कहना है कि फ्रांस से एयर डिफेंस सिस्टम को ऑर्डर करके आर्मीनिया ने एक नया और अहम विकल्प चुना है। यह उसकी रूस को ये बताने की कोशिश है कि जब रक्षा सहयोग की बात आती है तो आर्मीनिया के पास दूसरे विकल्प भी हैं। रूस को संदेश देने के साथ ही यह आर्मीनिया की अपनी सेना को आधुनिक बनाने के प्रयासों में एक बड़ी कामयाबी है।

आर्मीनिया की हालिया हथियार डील ये भी दिखाती हैं कि उसकी और रूस के साथ उसके संबंधों में खटास आ गई है। खासकर 2020 में अजरबैजान से हुई लड़ाई में हार के बाद उसके संबंध पटरी से उतरे हैं। आर्मीनिया को लगता है कि रूस की ओर से उसकी सहायता नहीं की गई। रूस एक तरफ यूक्रेन के साथ युद्ध में उलझा है तो वह आर्मीनिया के पश्चिम के करीब जाने से भी परेशान है। रक्षा विशेषज्ञ हेरास का कहना है कि रूस के साथ आर्मीनिया की साझेदारी निचले स्तर पर है, वह जिस तरह से अमेरिका के करीब जा रहा है, उसने रूस को परेशान किया हुआ है। ये पुतिन के नेतृत्व में रूस की हाल के सालों में पड़ोसियों पर कमजोर होती पकड़ को भी दिखाता है। रूस के हाथ से उसके पुराने सहयोगी और पड़ोसी निकल रहे हैं तो उसको चिंता होना लाजिमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button