पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती हमला, 47 हुई मरनेवालों की संख्या, 150 से ज्यादा घायल

पेशावर : पाकिस्तान के एक मस्जिद में नमाज के दौरान एक शख्स ने आत्मघाती हमले को अंजाम देते हुए खुद को बम से उड़ा लिया। AFP के मुताबिक इस वारदात में मरनेवालों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। वहीं, 150 के करीब लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये धमाका पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में हुआ। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी वजह से मस्जिद का हिस्सा ढह गया और इसके मलबे में कुछ लोग दब गये।
नमाज के दौरान धमाका
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विस्फोट में मरनेवालों में कुछ पुलिसवाले भी शामिल हैं। जख्मी लोगों में कई लोगों की हालत गंभीर है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर नमाज के दौरान सबसे अगली पंक्ति में बैठा था। वहीं, उसने अचानक धमाका कर दिया। धमाके की वजह से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया, जिसके मलबे में भी कुछ लोग दब गये।
इलाके में आपात स्थिति लागू
धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और पाकिस्तानी सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का दफ्तर भी है। फिलहाल प्रशासन की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। पेशावर में इससे पहले भी मार्च 2022 में एक शिया मस्जिद में बड़ा धमाका हुआ था, जिसमें कम से कम 57 लोग मारे गए थे और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।