दो पत्ती शेड्यूल पूरा करने के बाद मनाली की खूबसूरती देखने निकलीं कृति, पोस्ट साझा कर कही यह
मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित टैलेंटेड अभिनेत्री कृति सेनन अपनी आगामी फिल्म ‘दो पत्ती’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री इन दिनों मनाली में अपनी आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ के शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘दो पत्ती’ कृति सेनन की प्रोडक्शन हाउस ‘ब्लू बटरफ्लाई’ की पहली प्रोजेक्ट है। इस साल की शुरुआत में कृति ने अपना प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया था, जिसे लेकर वो चर्चा में आई थीं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस के लॉन्च के दौरान ही कहा था कि वे दर्शकों के लिए अलग और मनोरंजक किस्म की फिल्में बनाना चाहती हैं। अब कृति न सिर्फ परदे पर बल्कि परदे के पीछे भी अपने टैलेंट का जलवा बिखेरेंगी।
कृति ने दिखाई मनाली की खूबसूरती
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी आने वाली फिल्म ‘दो पत्ती’ के एक शेड्यूल के शूट को पूरा करने की जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस के साथ मनाली से जुड़ी कई सारी फोटो साझा की। मनाली की खूबसूरती से कायल हो कर कृति ने लिखा कि, मनाली तुम खूबसूरत हो।’ उन तस्वीरों में कृति की खुशी साफ-साफ देखी जा सकती है।
अभिनेत्री के लिए क्यों खास रहा यह साल?
बता दें कि यह साल अभिनेत्री कृति सेनन के लिए काफी खास रहा है। इस साल न सिर्फ कृति ने अपना प्रोडक्शन हाउस लांच किया बल्कि उन्होंने खुद का ब्यूटी ब्रांड ‘हाइफन’ भी लांच किया है। यह ब्यूटी ब्रांड स्किन-केयर प्रोडक्ट्स बनाएगी और इस ब्रांड के सारे प्रोडक्ट्स भी इको – फ्रेंडली होंगे। ऐसा कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने जन्मदिन पर अपने फैंस को ब्यूटी ब्रांड से जुड़ी यह अहम जानकारी दी थी।
इस फिल्म में आएंगी नजर
अब देखना दिलचस्प होगा कि कैसे कृति एक अभिनेत्री, प्रोड्यूसर और बिजनेस वुमेन की भूमिका निभाएंगी। कृति सेनन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री के पिछली बार फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम बुलंद करने में असफल साबित रही। अब देखना है कि फिल्म दो पत्ती से अभिनेत्री फैंस के बीच क्या कमाल करती हैं।