भाजपा का अभेद्य किला राजनांदगांव सुरक्षित, पूर्व सीएम रमन सिंह जीत की ओर अग्रसर

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल विधानसभा सीटों में शामिल राजनांदगांव के परिणाम पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। यह सीट प्रदेश के लगातार 3 बार मुख्यमंत्री रहे और बीजेपी के दिग्गज नेता डा.रमन सिंह की वजह से जानी जाती है। यहां से वे चौथी बार चुनावी मैदान में है।

इस सीट को बीजेपी का अभेद्य किला भी माना जाता है। इधर, कांग्रेस ने भाजपा की इस अभेद्य सीट को भेदने के लिए कांग्रेस ने फिर से चौंकाने वाला फैसला किया है। कांग्रेस ने एक बार फिर से स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं जताया और बाहरी गिरीश देवांगन को प्रत्याशी बनाया है।

करुणा शुक्ला ने पूर्व सीएम को दी थी कड़ी चुनौती

राजनांदगांव में साल 2018 के चुनाव के परिणाम की बात करें तो यहां से डा. रमन सिंह के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से करुणा शुक्ला मैदान में थीं। चुनावी मुकाबला जोरदार हुआ था। भाजपा के प्रत्याशी डा। रमन सिंह को चुनाव में 80 हजार से अधिक वोट मिले थे। करुणा शुक्ला ने भी लगभग 64 हजार वोट हासिल कर तत्कालीन सीएम को कड़ी चुनौती दी थी। इस साल भी मुकाबला दिलचस्प होने के आसार है।

Back to top button

This will close in 20 seconds