रायपुर जिले के 7 सातो विधानसभा में आ रहे चौकाने वाले नतीजे, भाजपा सभी सीटो में आगे

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। प्रारम्भिक रुझानों में कांटे का मुकाबला जारी है। सबसे चौकाने वाले नतीजे रायपुर जिले की सातों सीटों से आ रही है। रायपुर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है। रायपुर पश्चिम से भाजपा राजेश मूणत 300 वोट से आगे, उत्तर से भाजपा पुरंदर मिश्रा 3067 वोट से आगे, दक्षिण से भाजपा बृजमोहन अग्रवाल ने बनाई बढ़त, 400 आगे। अभनपुर से भाजपा इंद्रकुमार साहू 607 वोट से आगे, धरसींवा से भाजपा अनुज शर्मा 900 वोट आगे, आरंग से खुशवंत साहेब 440 बीजेपी आगे वहीं रायपुर ग्रामीण से मोतीलाल साहू 6023 वोट से आगे चल रहे हें।

प्रदेश में कांटे का मुकाबला

सुबह दस बजे तक भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे चल रही थी और भाजपा पिछड़ती दिखाई दे रही थी। लेकिन मतगणना शुरू होने के लगभग सवा दो घंटे बाद ही एक बार फिर से कांटे का मुकाबला दिखाई दे रहा है।

Back to top button

This will close in 20 seconds