heml

VIDEO : पीएम मोदी ने की सुरंग से बाहर निकाले गए मजदूरों से बात, यहां देखिए पूरा वीडियो

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को मंगलवार रात सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। यह न केवल फंसे मजदूरों और उनके परिजन, बल्कि रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी टीमों और पूरे देश के लिए मुश्किल समय रहा। अच्छी बात यह रही कि सभी मजदूर सुरक्षित वापस निकाल लिए गए। किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है।

मजदूरों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर बात की। समाचार एजेंसी ANI ने इसका विस्तृत वीडिया जारी दिया। नीचे देखिए।

रेस्क्यू ऑपरेशन का 17वां दिन, जानिए आज क्या-क्या हुआ

मंगलवार रात मजदूरों को एक-एक कर बाहर निकाला गया। तत्काल एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। किसी को भी गंभीर समस्या नहीं है। मजदूरों के परिजन को अंदर भेजा गया है। ये परिजन अलग-अलग प्रदेशों से आए थे। इन्हें गेट पास जारी किए गए थे।

बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है। शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा।

पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड

मजदूरों का सुरंग के भीतर ही स्वास्थ्य परीक्षण होगा। सुरंग के भीतर जहां मजदूर फंसे हैं, वहां का तापमान लगभग 30 से 35 डिग्री है, जबकि सुरंग के बाहर सिलक्यारा का वर्तमान तापमान 10 डिग्री के आसपास है। यही भी एक कारण है कि मजदूरों को एकदम से बाहर नहीं लिया जाएगा।

Back to top button