heml

रिलीज से पहले ही ‘एनिमल’ ने एडवांस बुकिंग से भरी आधी झोली, बिक चुके हैं इतने लाख टिकट्स

मुंबई : रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ ने रिलीज से पहले ही धुंआधार कमाई करनी शुरू कर दी है। 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्टेड ये फिल्म सिनेमाघरों में चार भाषाओं में उतारी जाएगी। इस मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसकी टिकट्स की कीमत 220 से लेकर 2200 रुपये तक उपलब्ध हैं। तीन दिन पहले ही ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोल लिया है।

‘सैकनिक’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग से ही ‘एनिमल’ 10 करोड़ कमाने वाली है। इस आंकड़े को छूने के लिए वह चंज कदम दूर है। रिपोर्ट का दावा है कि इसने हिंदी वर्जन में ही 8 करोड़ से ज्यादा (8,80,76,900) की कमाई की है। वहीं, तेलुगू में 91,48,509, तमिल में 70,460 रुपये, कन्नड़ में 1,80,200 रुपये कलेक्शन किया है। ऐसे में टोटल 9.75 करोड़ का कलेक्शन कर शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ को चेज कर रही है।

‘एनिमल’ के बिके इतने लाख टिकट्स

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ 2779 स्क्रीन्स के लिए PVR, INOX an Cinepolis में अब तक 5 करोड़ की पहले ही कमाई कर चुकी है। वहीं, एडवांस बुकिंग रिलीज से पहहले पड़ने वाले वीकेंड से शुरू कर दी गई थी। जिससे फैन्स अपने हिसाब से मूवी की बुकिंग कर लें। और अभी तो इसकी रिलीज में तीन दिन हैं। 28 नवंबर, 29 नवंबर और 30 नवंबर। ऐसे में ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। अब तक इसके 128k टिकट्स बिक चुके हैं और ये क्रम अभी भी जारी है।

विक्की कौशल से रणबीर कपूर की टक्कर

रणबीर कपूर की फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला हुआ है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि रणबीर की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग पर ही छप्पड़फाड़ कमाई कर लेगी। इतना ही नहीं, इस साल की ये सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बनकर भी रिकॉर्ड बना सकती है। इसके साथ ही विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ भी रिलीज होगी। अब देखना होगा कि कौन आगे निकलता है और कौन पीछे रह जाता है।

Back to top button