VIDEO : एनिमल’ की तरह खूंखार है ‘शहर लखोट’ का ट्रेलर, जानिए कब और कैसे देख सकेंगे ये वेब सीरीज
मुंबई : निर्देशक नवदीप सिंह की आगामी क्राइम सीरीज ‘शहर लखोट’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस वेब सीरीज में प्रियांशु पेनयुली, चंदन रॉय सान्याल और कुब्रा सैत मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को भूल भुलैया में ले जाता है। चलिए दिखाते हैं आपको नई वेबसीरीज का ट्रेलर। साथ ही जानिए कब और कैसे देख सकेंगे ये सीरीज।
‘शहर लखोट’ के लाने से पहले नवदीप सिंह ‘एनएच 10’ जैसी शानदार फिल्म के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी आगामी सीरीज को लेकर कहा, ‘शहर लखोट’ एक क्राइम ड्रामा है जो दर्शकों को अपनी उलझनों, रहस्यों और विश्वासघात की भूलभुलैया की दुनिया में ले जाता है।’
कैसा है ‘शहर लखोट’ का ट्रेलर
एक्शन से भरपूर ट्रेलर में अंधेरे और खूनी तत्वों का मिश्रण दिखाया गया है, जो कुछ बहुत ही भयानक रहस्यों से पर्दा उठाते हैं। जहां जीवन राजनीति, हत्या, ब्लैकमेल, धोखे और रणनीति का घिनौना खेल मेकर्स ने दिखाया है। साथ ही प्यार को सिर्फ कल्पना भर बताया है।
a city, an allegation and a stirred past – welcome to Shehar Lakhot#SheharLakhotOnPrime, Nov 30@OffroadFilms @Nopisingh @priyanshu29 @KubbraSait pic.twitter.com/Wpr5rlXbNW
— prime video IN (@PrimeVideoIN) November 24, 2023
‘शेखर लखोट’ की कास्ट
नवदीप सिंह द्वारा निर्देशित ‘शेखर लखोट’ में प्रियांशु पेनयुली, चंदन रॉय सान्याल और कुब्रा सैत मुख्य भूमिका में हैं। वहीं सपोर्टिंग रोल में मनु ऋषि चड्ढा, श्रुति मेनन, कश्यप शंगारी, चंदन रॉय, मंजिरी पुपाला, श्रुति जॉली, ज्ञान प्रकाश और अभिलाष थपलियाल जैसे स्टार्स हैं।
कब और कहां देख सकेंगे सीरीज
यह वेब सीरीज 30 नवंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रही है। ‘शहर लखोट’ देखने के लिए दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।