रायपुर : सीएम भूपेश बघेल आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे। तेलंगाना में चुनावी प्रचार करने के लिए सीएम जाने वाले हैं। वे बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे…बता दें, 30 नवंबर को तेलंगाना में मतदान होना है, ऐसे में सभी119 विधानसभा सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इस वक्त के के. चन्द्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं।
दरअसल, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले हैं। इन दिन तय हो जाएगा कि किसकी सरकार इन राज्यों में काबिज होगी|
पीसीसी चीफ बैज का तेलंगाना दौरा
पीसीसी चीफ दीपक बैज तेलंगाना दौरे पर जाएंगे। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे, सुबह 11.10 पर रायपुर से हैदराबाद के लिए निकलेंगे, दोपहर 12.30 पर हैदराबाद के एनएमडीसी गेस्ट हाउस बंजारा हिल्स पहुंच जाएंगे।