गाजा में शांति लाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में ब्रिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका’ : द. अफ्रीकी राष्ट्रपति

जोहानसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सायरिल रामाफोसा ने कहा कि गाजा पट्टी में स्थायी शांति लाने के अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में ब्रिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने बैठक के दौरान ब्रिक्स देशों से इस्राइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध में न्यायपूर्ण और स्थायी शांति लाने के लिए अपने प्रयासों को एकजुट करने का आह्वान किया है।

बैठक में रखा यह प्रस्ताव

रामाफोसा मंगलवार को मध्य पूर्व के हालातों पर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) के नेताओं और आमंत्रित ब्रिक्स सदस्यों के नेताओं की एक वर्चुअल बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फलस्तीन में संयुक्त राष्ट्र रैपिड डिप्लॉयमेंट फोर्स की तैनाती का भी प्रस्ताव रखा, जिसका मकसद दुश्मनों पर निगरानी रखना और नागरिकों की सुरक्षा के साथ-साथ फलस्तीनियों और इस्राइलियों के नेतृत्व और स्वामित्व वाली व्यापक बातचीत और संयुक्त राष्ट्र द्वारा सुविधा प्रदान करना था।

यह लोग भी हुए शामिल

ब्रिक्स देशों के नेताओं के अलावा, नए ब्रिक्स भागीदारों – सऊदी अरब, अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस ने बैठक में वर्चुअली भाग लिया था।

आइए सुरक्षित भविष्य के लिए मिलकर काम करें

रामाफोसा ने कहा, ‘मानवता के एक बड़े हिस्से का प्रतिनिधित्व करने वाले वैश्विक दक्षिण की एक महत्वपूर्ण आवाज के रूप में, हमारा मानना है कि न्यायसंगत और स्थायी शांति हासिल करने के लिए व्यापक अंतरराष्ट्रीय प्रयास में ब्रिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अलग-अलग देशों के रूप में, हमने गाजा में पैदा हुए संकटों पर हमेशा अपनी चिंता और गंभीरता को सामने रखा है। इसलिए आइए यह बैठक हमारे लिए एक स्पष्ट आह्वान के रूप में हो कि हम अन्याय का खात्मा करने के लिए अपने प्रयासों को एकजुट करेंगे और अपने कार्यों को मजबूत करेंगे। आइए हम फलस्तीन और इस्राइल दोनों के लोगों के लिए एक न्यायसंगत, शांतिपूर्ण और सुरक्षित भविष्य को साकार करने के लिए मिलकर काम करें।

यह मुद्दे पर बुलाई गई बैठक

‘गंभीर वैश्विक चिंता के मुद्दे को संबोधित करने’ के लिए बुलाई गई बैठक में रामफोसा ने कहा कि सात अक्तूबर को हमास ने इस्राइल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 से अधिक लोगों की जान चली गई। उसके बाद से लेकर अबतक पूरी दुनिया गाजा में हजारों निर्दोष लोगों की विनाशकारी हत्या की गवाह रही है, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे हैं। गाजा में 11 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। बुनियादी ढांचे, घरों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं को नष्ट कर दिया गया है। गाजा की आधी से अधिक आबादी दूसरे जगह जा चुकी है।

इस्राइल पर युद्ध अपराधों का आरोप

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति रामाफोसा ने इस्राइल पर युद्ध अपराधों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस्राइल की कार्रवाई संयुक्त राष्ट्र चार्टर और जिनेवा कन्वेंशन सहित अंतरराष्ट्रीय कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। रामफोसा ने कहा कि वहीं नागरिकों पर अपने हमलों और लोगों को बंधक बनाकर हमास ने अंतरराष्ट्रीय कानून का भी उल्लंघन किया है और इन कार्यों के लिए उसे जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फलस्तीनियों लोगों पर इस्राइल द्वारा किए गए हमले युद्ध अपराध हैं।

Back to top button