बड़ी खबर : वन विभाग ने की कार्यवाही, लाखो का अवैध ईमारती सागौन लकड़ी जप्त

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में वन विभाग की टीम लगातार अवैध लकड़ी की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी। इस दौरान वन विभाग की टीम को सूचना मिली ग्राम पुसवाड़ा के जंगल से सागौन की लकड़ियों को टैक्ट्रर में डालकर अवैध तस्करी कर ले जाया जा रहा था।
इसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई कर चालक के साथ ट्रैक्टर से 20 नग सागौन चिरान जब्त किया है। जिसकी कीमत1 लाख रूपए बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि, सागौन की लकड़ियों को टैक्ट्रर में भर कर जशपुर ले जा रहे थे। फिलहाल वन विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।