रायपुर : छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 67.34% मतदान दर्ज किया गया।
जांजगीर-चांपा में तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
अकलतरा विधानसभा- 49.44 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा विधानसभा- 53.31 प्रतिशत
पामगढ़ विधानसभा- 49.98 प्रतिशत
जिले में अब तक 50.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
सक्ती जिले में तीन बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
सक्ती विधानसभा- 53.08 प्रतिशत
जैजैपुर विधानसभा- 47.30 प्रतिशत
चंद्रपुर विधानसभा- 47.38 प्रतिशत
जिले में अब तक कुल 49.10 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
मुंगेली में तीन बजे तक वोटिंग का प्रतिशत
मुंगेली – 51.74%
लोरमी – 54.07%
बिल्हा – 52 %
तीन बजे तक महासमुंद में वोटिंग प्रतिशत
महासमुंद जिले में दोपहर 03 बजे तक 62.12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। यहां शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है। वहीं जिले के सरायपाली विधानसभा क्षेत्र में 61.59 प्रतिशत, बसना में 64.24 प्रतिशत, खल्लारी में 63.1 प्रतिशत एवं महासमुंद विधानसभा क्षेत्र में 59.57 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
बेमेतरा जिले में दोपहर तीन बजे तक का मतदान प्रतिशत
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र – 61.56
साजा विधानसभा क्षेत्र – 60.85
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र – 53.20
जिले का कुल मतदान प्रतिशत – 58.41
दुर्ग जिले की 6 विधानसभा में 3 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत
जिले का वोटिंग प्रतिशत -52.07%
अहिवारा -47.03%
भिलाई नगर -48.69%
दुर्ग शहर -46.81%
दुर्ग ग्रामीण -56.38%
पाटन -66.87%
वैशाली नगर -47.44%