बसंत ऋतु को सभी ऋतु की रानी कहा गया है। यही कारण हैं कि हिंदू धर्म में बसंत ऋतु के आगमन पर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल बसंत पंचमी आज 26 जनवरी को मनाई जाएगी। धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन ही माता सरस्वती प्रकट हुई थी और इस दिन देशभर में देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की जाती है। इस खास मौके पर यदि आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिचितों के बीच बसंत पंचमी से जुड़े बधाई संदेश शेयर करना चाहिए तो इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं –
मां सरस्वती का वरदान हो आपको
हर दिन नई खुशी मिले आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त
जिन्दगी में सफलता मिले आपको।
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
=========================
लेकर मौसम की बहार आया बसंत ऋतु का त्योहार
आओ हम सब मिलके मनाये दिल में भर के उमंग और प्यार
Happy Basant Panchami 2023
=========================
मां सरस्वती सब पर अपनी कृपा कर दें,
हृदय की अज्ञानता को ज्ञान देकर दूर कर दे
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
=========================
मां सरस्वती आप पर और
आपके परिवार पर अपनी कृपा बरसाए,
आप मां को अपने हृदय में बसाए,
आपको बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Basant Panchami 2023
=========================
मां सरस्वती की कृपा मिल जाए,
तो जीवन पुष्प की तरह खिल जाए
Happy Basant Panchami 2023
=========================
विद्या दायिनी, हंस वाहिनी मां भगवती
तेरे चरणों में झुकाते हैं शीश
हे देवी कृपा कर हे मैया दे अपना आशीष
Happy Basant Panchami 2023
=========================
इस साल का यह बसंत
आपको खुशियां दे अनंत
प्रेम और उत्साह से
भर दे जीवन में रंग
Happy Basant Panchami 2023
=========================
वीणा लेकर हाथ में
सरस्वती हो आपके साथ में
मिले मां का आशीर्वाद आपको हर दिन
शुभ हो आपको सरस्वती पूजा का ये दिन
Happy Basant Panchami 2023
=========================
आई बसंत और खुशियाँ लायी
कोयल गाती मधुर गीत प्यार के
चारों और जैसे सुगंध छाई
फूल अनेकों महके बसंत के…
Happy Basant Panchami 2023