रायपुर : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले की तीन विधानसभा सीटों साजा, नवागढ़ व बेमेतरा में 17 नवंबर को मतदान होना है। बुधवार 15 नवंबर चुनावी प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन है। ऐसे में अंतिम दिन जिले में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा होगा। जानकारी के अनुसार साजा विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत साजा में सुबह 10 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभा को संबोधित करेंगे, वे भाजपा प्रत्याशी ईश्वर साहू के पक्ष में लोगों से वोट करने अपील करेंगे।
वहीं नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल के पक्ष में केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नवागढ़ के बस स्टैंड के पास सुबह 10 बजे सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी बेमेतरा में सभा को संबोधित करने वाले है। इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी ग्राम देवरबीजा में सभा को संबोधित करेंगे।