मुंबई| बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बीते हफ्तों में रिलीज हुई फिल्मों के बीच ही भिड़ंत देखने को मिल रही है। एक ओर अर्जुन कपूर की ‘कुत्ते’ का पहले ही हफ्ते में पत्ता साफ हो गया, तो उससे पहले रिलीज हुई फिल्में अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। साउथ की ‘वरिसु’ और ‘थुनिवु’ में पहले ही दिन से टक्कर देखने को मिल रही है, तो ‘वेड’ भी अच्छी कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला।
वरिसु
विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर यह फिल्म पोंगल के अवसर पर रिलीज हुई थी। फिल्म को ओपनिंग डे से ही बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है और अब यह 150 करोड़ क्लब का हिस्सा भी बन ही गई है। रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में अब तक इसकी कमाई 149.75 करोड़ रुपये हो गई है।
थुनिवु
अजीत की फिल्म ‘थुनिवु’ की टक्कर ‘वरिसु’ से हुई थी, जिसमें पहले दिन से ही विजय की फिल्म बढ़त बनाए हुए है। रविवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। ऐसे में अब 12 दिन तक फिल्म की कमाई 105.05 करोड़ रुपये हो गई है।
वेड
रितेश देशमुख की फिल्म ‘वेड’ को भी दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है। इस फिल्म में न सिर्फ रितेश कई वर्षों बाद जेनेलिया के साथ नजर आए हैं, बल्कि उन्होंने बतौर निर्देशक भी डेब्यू किया है। रविवार को फिल्म ने 1.20 करोड़ का कलेक्शन किया है और ऐसे में इसकी कमाई 54.40 करोड़ रुपये हो गई है।