रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के धरसींवा विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत माठ में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दुरबति यादव माठ निवासी से संवाद किया इस दौरान ने दुरबति यादव ने बताया कि गोबर बेचकर उन्होंने 70 हजार रुपए की आमदनी की है। मुख्यमंत्री ने हंसते हुए कहा कि यादव जी (आपके पति को) को आपने तो काम पर लगा दिया है, इस पर दूरबति ने कहा कि यादव जी के लिए कुछ खरीद लूंगी।