CG FIRE BREAKING : आबकारी विभाग की मदिरा दुकान में लगी आग, लाखों की शराब जलकर खाक
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में आबकारी विभाग की प्रीमियम मदिरा दुकान में बीती रात आग लग गई. आगजनी की इस घटना में लाखों की शराब जलकर खाक हो गई. गार्ड के मुताबिक रात दो बजे शाॅट सर्किट होने की वजह से आग लगी है.
रात में गार्ड ने घटना की सूचना आबकारी विभाग के अमले को दी. लेकिन फिर भी टीम मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया.