VIDEO : बेंगलुरु में पटाखे की दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत, आज घटनास्थल का दौरा करेंगे सीएम
बेंगलुरु : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के अट्टीबेले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक पटाखे की दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई।
#WATCH | Karnataka: Fire broke out at a firecracker shop in Attibele. Several fire tenders were present at the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/HcAzWItPVZ
— ANI (@ANI) October 7, 2023
मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने घटना पर शोक व्यक्त किया है। उनका आज घटनास्थल का दौरा करने का कार्यक्रम है।
‘मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ’
मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, सिद्दरमैया ने कहा कि मुझे यह खबर सुनकर बहुत दुख हुआ कि बेंगलुरु शहर जिले में अनेकल के पास एक पटाखा दुकान में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई। मैं दुर्घटनास्थल पर जाकर उसका निरीक्षण करने जा रहा हूं। मृत श्रमिकों के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।
चार लोग घायल
इससे पहले, बताया गया कि आग लगने से चार लोग घायल हो गए हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं।