बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा इजरायल में लापता, मेघालय के भी 27 नागरिक फंसे

मुंबई :  फिलिस्तीन समर्थक आतंकी ग्रुप हमास के हमले के बाद इजरायल में हालात बुरे हैं। इस बीच, मुंबई से खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा भी इजराइल में फंस गई हैं। चिंता की बात यह है कि मुंबई में बैठी उनकी टीम सम्पर्क नहीं कर पा रही है।

यदि अभिनेत्री का जल्द पता नहीं चला तो भारतीय विदेश मंत्रालय से मदद मांगी जा सकती है। बता दें, हमास ने अचानक इजराइल पे बड़ा हमला बोलते हुए सैकड़ों मिलाइलें एक साथ दाग दी। इससे इजरायल में 300 से अधिक नागरिकों की मौत हो गई।

मेघालय के 27 नागरिक बेथलहम में फंसें

इस बीच, मेघायल के मुख्यमंत्री कॉनराड कोंगकल संगमा ने बताया है कि उनके राज्य के 27 नागरिक इजरायल में फंसे हैं। संगना ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “यरुशलम की तीर्थयात्रा के लिए गए मेघालय के 27 नागरिक इजरायल और फिलिस्तीन के बीच तनाव के कारण बेथलहम में फंस गए हैं। मैं उनकी सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए विदेश मंत्रालय के संपर्क में हूं।”

क्या हैं बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा

नुसरत भरूचा की टीम के के सदस्यों ने मुबई में कहा, ‘नुसरत दुर्भाग्य से इजराइल में फंस गई हैं। वह हाइफा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं। आखिरी बार उनसे शनिवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास संपर्क हुआ था, जब वह एक तहखाने में सुरक्षित थी।’

सुरक्षा कारणों का हलावे देते हुए इससे अधिक जानकारी नहीं दी गई है। तब से अब तक अभिनेत्री से संपर्क नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button