‘8 दिन है तुम्हारे पास…’, जब रीना रॉय का अल्टीमेटम सुन रो पड़े थे शॉटगन शत्रुघ्‍न सिन्हा

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की लवस्टोरी के बारे में भला कौन नहीं जानता। लेकिन क्या आप जानते हैं जब रीना ने एक्टर को 8 दिन का अल्टीमेटम दे दिया था। कह दिया था कि अगर वह जवाब नहीं देंगे तो वह कहीं और शादी कर लेंगी। पढ़िए ये किस्सा।

जब रीना दत्ता ने शत्रुघ्न सिन्हा को शादी के लिए दी थी धमकी

बॉलीवुड एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय की लवस्टोरी के किस्से भला किसने नहीं सुने होंगे। दोनों का कई सालों का रिलेशनशिप था, मगर जब ये रिश्ता टूटा तो दोनों ही टूट गए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं, रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा को अल्टीमेटम दिया था, वो भी 7 दिन का। आइए बताते हैं वो किस्सा, जब रीना का गुस्सा देख शत्रुघ्न भी फूट-फूटकर रोए थे। आइए थ्रोबैक थर्सडे सीरीज में ये किस्सा बताते हैं।

रीना रॉय और शत्रुघ्न के बीच प्यार कैसे हुआ

एक वक्त हुआ करता था जब शत्रुघ्न सिन्हा, रीना के प्यार में दीवाना हुआ करते थे। दोनों की पहली मुलाकात साल 1972 में ‘मिलाप’ के सेट पर हुई थी। लेकिन दोनों के बीच नजदीकियां तब बढ़ी जब दोनों ने ‘कालीचरण’ में काम किया।

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का अफेयर

‘कालीचरण’ फिल्म के बाद तो शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के प्यार के किस्से आम हो चुके थे। दोनों के अफेयर को लेकर तरह तरह की खबरें आया करती थीं।

7 साल था शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का रिलेशनशिप

रीना रॉय के साथ रिलेशनशिप की बात एक बार खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने स्वीकार की थी। एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था कि रीना रॉय के साथ उनका रिश्ता निजी है। लोगों को लगता है कि शादी के बाद ये बदल गया। लेकिन ऐसा नहीं है। फीलिंग्स कभी बदलती नहीं है। वह खुद को लकी मानते हैं कि रीना रॉय के साथ उनका सात साल का रिश्ता रहा।

‘8 दिन वरना मैं कर लूंगी शादी’

रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा से जुड़ा एक किस्सा सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने शेयर किया था। शत्रुघ्न सिन्हा की बायोग्राफी ‘एनीथिंग बट खामोश’ में खुलासा किया था कि रीना रॉय ने अंत में शत्रुघ्न को 8 दिनों का अल्टीमेटम दिया था कि या तो उनसे शादी पर जवाब दें वरना वह खुद कहीं और शादी कर लेंगी।

शत्रुघ्न सिन्हा को रीना रॉय ने दिया था 8 दिनों का अल्टीमेटम

पहलाज निहलानी के मुताबिक, रीना रॉय के पास वह एक फिल्म लेकर गए थे। ये बात थी 1982 की। तब रीना रॉय ने कहा, ‘अगर मुझे तुम अपनी फिल्म में लेना चाहते हो तो जाओ अपने दोस्त शत्रुघ्न से जाकर कहो। मुझे उनका जवाब का इंतजार है। अगले 8 दिनों में वह जवाब दें वरना में शादी कर लेंगी।’

कौन सी वो फिल्म थी, जिसमें दिखी थी ये तिगड़ी

‘हथकड़ी’ फिल्म के बाद पहलाज निहलानी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय को ‘आंधी तूफान’ में कास्ट करना चाहते थे। तब वह ये ऑफर लेकर रीना के पास गए थे। तब एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर को कह दिया था कि जाकर अपने दोस्त को पहले जवाब देने को कहो। वरना वह उनके साथ फिल्म भी नहीं करेंगी। आगे चलकर रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली तो शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम चंदिरामानी संग ब्याह रचा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button