आज से क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क होगा आपके हिसाब से, कार्ड नेटवर्क को पोर्ट करने की सुविधा हुई शुरू

नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए कार्ड नेटवर्क को पोर्ट सर्विस शुरू कर दी है। अब ग्राहक अपने पसंद का कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं। यह नियम ग्राहकों को सुविधा देने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इस सुविधा के बाद ग्राहक खुद ही कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर किसी ग्राहक के पास क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो वह बैंक जाकर अपने कार्ड का नेटवर्क बदल सकते हैं।
कार्ड नेटवर्क पोर्टेबिलिटी क्या है?
आपके पास जो भी क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड है उस पर कार्ड का नेटवर्क लिखा होता है। यह कार्ड नेटवर्क ट्रांजेक्शन करने में मदद करता है। बैंकों का इन कार्ड नेटवर्क के साथ टाई-अप होता है। आपके कार्ड पर वीजा,मास्टरकार्ड, रुपे, अमेरिकन एक्सप्रेस और डायनर क्लब में से जो लिखा है वह आपके कार्ड का नेटवर्क है। अब अगर आपको वीजा का सर्विस पसंद नहीं है तो आप आसानी से मास्टर कार्ड में पोर्ट कर सकते हैं।
आरबीआई ने क्यों शुरू की सर्विस
केंद्रीय बैंक ने ग्राहकों को पसंद का नेटवर्क सेलेक्ट करने के लिए यह सुविधा दी है। इसमें ग्राहक अपने पसंद का नेटवर्क चुन सकते हैं। इसकी वजह है कि कई ग्राहक को वीजा की सुविधा अच्छी नहीं लगती है तो कई ग्राहक मास्टर कार्ड की सर्विस पसंद नहीं करते हैं। इस सुविधा के बाद ग्राहक अपने पसंद का नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि हर कार्ड नेटवर्क ग्राहक को कई तरह की सुविधा देते हैं। उदाहरण के तौर पर कई कार्ड पर आपको एयरपोर्ट लाउंज का लाभ मिलता है। ऐसे में इस सर्विस से ग्राहक अपनी सुविधानुसार कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा बैंक को भी डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड जारी करते समय कार्ड नेटवर्क के बारे में पूछना होगा।
कैसे कर सकते हैं कार्ड नेटवर्क को पोर्ट
कोई भी ग्राहक जब कोई नया कार्ड लेता है उस वक्त अपने पसंद का कार्ड नेटवर्क सेलेक्ट कर सकता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति के पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड है तो कार्ड तो रिन्यू करवाते समय वह अपने कार्ड नेटवर्क को बदल सकता है। अगर आप भी अपने कार्ड नेटवर्क को बदलने का सोच रहे हैं तो आप एक बार अपने कार्ड का एक्सपायरी डेट चेक कर लें।