यात्रियों की फिर बढ़ी मुसीबत, आज से दस दिनों तक 16 लोकल ट्रेनें रद, देखें लिस्‍ट

रायपुर :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और सुरक्षा संबंधी रखरखाव, ट्रैक मरम्मत के चलते फिर से रेलवे प्रशासन ने 16 लोकल ट्रेनों को मंगलवार 26 सितंबर से छह अक्टूबर तक यानि दस दिनों के लिए रद कर दिया है। इससे पहले रेलवे ने 28 से अधिक एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को रद कर रखा है। यात्रियों की परेशानी खत्म भी नहीं हुई थी कि फिर से 16 लोकल ट्रेनों के रद होने यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल,27 सितंबर से छह अक्टूबर तक गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक वड़सा से चलने वाली ट्रेन नंबर 08808 वड़सा-चांदा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल, 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक चांदा फोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08805 चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल,26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, 26 सितंबर से पांच अक्टूबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल और 27 सितंबर से छह अक्टूबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

29 से सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस भी रद

रेलवे के ब्लाक पर ब्लाक लेने से रेल यातायात इन दिनों पूरी तरह से गड़बड़ाया हुआ है। इसके चलते ट्रेने रद होने से जहां रिजर्वेशन काउंटरों पर सबसे अधिक टिकट रिफंड लेने लोगों की भीड़ लग रही है।वहीं रोज हजारों यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। 29 सितंबर से सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी रद होने जा रही हैं।यह हालात छह अक्टूबर तक बनी रहेगी।

रेलवे के प्रमुख लाइनों पर इन दिनों काम चल रहा है। नई दिल्ली जाने और वहां से आने वाली दर्जनभर ट्रेनें पटरी पर नहीं लौट पाई है, क्योंकि झांसी स्टेशन में काम चल रहा है।

अब ये ट्रेनें हो रहीं रद

दो अक्टूबर को लखनऊ तरफ से और तीन अक्टूबर को रायपुर से ट्रेन नंबर 12536 रायपुर-लखनऊ गरीबरथ, 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक छपरा से और 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक दुर्ग स्टेशन से सारनाथ एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी तरह 27, 28 और 29 सितंबर को दुर्ग से ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस,29, 30 सितंबर और एक अक्टूबर को नौतनवा तरफ से जबकि एक और तीन अक्टूबर को 18203 दुर्ग-कानपुर बेतवा एक्सप्रेस रद रहेगी। दो और चार अक्टूबर को यह ट्रेन कानपुर से रद रहेगी।

29 से नागपुर-इटारसी के रास्ते चलेगी अमरकंटक

न्यू कटनी में ब्लाक की वजह से 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक दुर्ग से ट्रेन नंबर 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दुर्ग-गोंदिया-नागपुर-इटारसी मार्ग से चलेगी।इसी रास्ते से भोपाल तरफ से 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक आएगी। 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया मार्ग से चलेगी,जबकि 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी मार्ग से चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button