इस दिन आएगा ‘टाइगर का मैसेज’, फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

मुंबई : सलमान खान और कटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘टाइगर 3’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है। फिल्म इसी वर्ष दिवाली के शुभ अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ‘टाइगर 3’ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त में सलमान खान के लुक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यश चोपड़ा की जयंती पर फिल्म के निर्माता फैंस को बड़ा सरप्राइज देने के लिए तैयार हैं।

स्पाई यूनिवर्स में सलमान की अहम भूमिका

आदित्य चोपड़ा 27 सितंबर को ‘टाइगर का मैसेज’ का खुलासा करेंगे, जो एक वीडियो है। इस वीडियो के साथ ही फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत भी हो जाएगी। क्योंकि फिल्म इस वर्ष दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। इस वीडियो के बारे में बात करते हुए फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘यह वीडियो टाइगर 3 के ट्रेलर की तरह होगा। इसमें एजेंट टाइगर के रूप में सलमान खान एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे। सलमान वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के ओजी हैं, जिन्होंने स्पाई यूनिवर्स में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’

दर्शकों को ‘टाइगर 3’ से काफी उम्मीदें

उन्होंने आगे कहा, ‘यह फ्रेंचाइजी आज कितनी बड़ी हो गई है और सभी की निगाहें वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म ‘टाइगर 3’ पर टिकी हुई हैं। इस दिवाली रिलीज होने वाली ‘टाइगर 3’ से दर्शकों को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है। फैंस इस ब्रह्मांड के तीन सुपर-जासूसों की जीवन कहानियों से भी बड़े पैमाने पर जुड़े हुए हैं। ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ की घटनाओं से प्ररित एक ऐसी फिल्म होगी, जिसे दर्शकों ने पहले स्क्रीन पर नहीं देखा होगा।’

सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी ‘टाइगर 3’

‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद ‘टाइगर 3’ सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म में सलमान और कटरीना छह वर्ष के लंबे अंतराल के बाद टाइगर और जोया की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। मूवी में इमरान हाशमी, विलेन के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान मनीष शर्मा ने संभाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button