फर्जी काल एप से क्रेडिट कार्ड अपडेट कराने का झांसा, नौ लाख से अधिक की ठगी के दो आरोपी गिरफ्तार
रायपुर : फर्जी काल एप से देशभर में ठगी करने वाले दिल्ली से दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी को क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर झांसा देकर नौ लाख 18 हजार रुपये की ठगी की थी। ठगी की गई छह लाख 50 हजार रुपये को होल्ड करवाया गया था।
आरोपित मनीष सिंह उर्फ लक्की कुमार निवासी विजय विहार रोहणी थाना भरसवा डेयरी नई दिल्ली, स्थाई पता सोनीपत हरियाणा और वसीम अहमद निवासी मयूर विहार थाना मयूर विहार नई दिल्ली, स्थाई पता सरसवां नकुड़ जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। प्रकरण का मुख्य आरोपित मनीष घटना को अंजाम देने के लिए अन्य आरोपित वसीम अहमद को पेमेंट के लिए गेट-वे उपलब्ध कराने का कमीशन देता था।
आरोपितों के कब्जे से ठगी के पैसों से खरीदे गए एक नग आइफोन और घटना में प्रयुक्त तीन नग मोबाइल फोन को जब्त किया गया। आरोपितों से अन्य ठगी से संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपितों के विरुद्ध रेंज साइबर थाना रायपुर के ओपन होने पर पहली एफआइआर की गई थी।
ऐसे बनाया ठगी का शिकार :
प्रार्थी रोहित कुमार साहू की रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना रायपुर में पहला एफआइआर दर्ज कराई थी। प्रार्थी रोहित कुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कुम्हारी, दुर्ग का निवासी है। उसका बैंक खाता पंडरी मोवा, रायपुर ब्रांच स्थित एक्सिस बैंक में है। 12 जून को को प्रार्थी को फोन में एक्सिस बैंक के टोल फ्री नंबर से किसी अज्ञात धारक द्वारा फोन कर क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान प्रार्थी के उक्त बैंक खाता में अलग-अलग किस्तों में लगभग पांच लाख रुपये क्रेडिट हुए। उसके बाद लगभग चार लाख रुपये डेबिट भी हो गए।
जिस संबंध में प्रार्थी द्वारा बैंक में जानकारी दी गई। जिस पर बैंक द्वारा प्रार्थी के बैंक खाते को ब्लाक कर दिया गया था। प्रार्थी द्वारा अपने होम लोन की किस्त जमा करने के लिए बैंक जाकर अपने खाते को ब्लाक मोड से हटवाया। इसके बाद 30 जून से एक जुलाई के बीच खाते से कुल नौ लाख 18 हजार 002 रुपये निकाल लिए गए। आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू की गई।
मनीष चलाता है फल की दुकान
दिल्ली में कैंप कर रही टीम को तकनीकी विश्लेषण के आधार पर घटना में संलिप्त आरोपित मनीष सिंह उर्फ लक्की के संबंध में महत्वपूर्ण जानकार प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित की पतासाजी करते हुए मनीष सिंह उर्फ लक्की को पकड़ने में सफलता मिली। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी दिल्ली निवासी वसीम अहमद जो उसे कुछ कमीशन पर आनलाइन ठगी के पेमेंट के लिए गेट-वे उपलब्ध कराता था। दोनों मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देते थे।
घटना में संलिप्त वसीम अहमद की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। मनीष पेशे से फल दुकान संचालक है। मनीष और वसीम दोनों ही आठवीं पास हैं। मनीष मूलत: हरियाणा का निवासी है, इसलिए हरियाणा के सक्रिय गिरोह से संपर्क कर ठगी की वारदात को अंजाम देते था।