‘जवान’ ने 13 दिनों में ही देश की सबसे बड़ी फिल्म ‘बाहुबली 2’ को किया ध्वस्त, गदगद हुआ बॉलीवुड
मुंबई : शाहरुख खान और विजय सेतुपति स्टारर डायरेक्टर एटली की फिल्म लगातार रोज नए रेकॉर्ड बना रही है। शाहरुख खान की इस साल दो फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं और दोनों फिल्मों मे बॉलीवुड को एक नया आयाम दिया है। ‘पठान’ के बाद अब ‘जवान’ बॉलीवुड को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस फिल्म ने ‘केजीएफ 2’ की हिन्दी में लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है और अब इसने देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली ‘बाहुबली 2’ की हिन्दी कमाई को भी पीछे छोड़ दिया है।
एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर पिछले 13 दिनों से कोहराम मचाए है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म ने मंगलवार को यानी 13वें दिन 14.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। 13वें दिन फिल्म ने हिन्दी में 13 करोड़ कमाई का रेकॉर्ड बनाया है। 13 दिनों में फिल्म ने कुल मिलाकर 507.88 करोड़ रुपये की देसी बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर डाली है।
‘केजीएफ 2’ और ‘बाहुबली 2’ के रेकॉर्ड को ‘जवान’ ने किया ध्वस्त
यानी अपने दूसरे मंगलवार को ही फिल्म जहां 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है वहीं ये फिल्म अब हिन्दी में सबसे अधिक कमाई करने वाली देश की नंबर 1 फिल्म बन गई है। जहां ‘केजीएफ 2’ ने (71 दिनों में) 435.33 (हिन्दी) करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था वहीं ‘बाहुबली 2’की हिन्दी का लाइफटाइम आंकड़ा (112 दिनों में) 510.99 करोड़ रहा था। बात करें ‘जवान’ की तो इसने 13 दिनों के भीतर इन सारे आंकड़ों को ध्वस्त कर दिया है। फिल्म 13 दिनों के भीतर केवल हिन्दी में 514 करोड़ की कमाई कर डाली है और इसी के साथ बॉलीवुड की इस फिल्म ने साउथ की फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दे दी है।
900 करोड़ के आंकड़े को ‘जवान’ ने किया टच
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 13 दिनों में 900 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है। इस फिल्म ने 12 दिनों में 883.80 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई की है जबकि इंडिया में नेट कलेक्शन 493.88 करोड़ रहा है।