‘बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस’ : 24 घंटे के भीतर बैंक डकैती के सभी आरोपी गिरफ्तार, लूट के जेवर-नगदी बरामद, CM बघेल ने कहा – नवा छत्तीसगढ़ में कानून का ही रहेगा राज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ पुलिस ने एक्सिस बैंक डकैती मामले में 24 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लूट किए नगदी समेत जेवर बरामद कर लिए हैं. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा, चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हो, बख्शे नहीं जाएंगे. यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहां कानून का राज ही रहेगा. चाहे बैंक लूटने वाले हो या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले हो, सबका हिसाब होगा.
बधाई छत्तीसगढ़ पुलिस!
चोर, लुटेरे, डकैत कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे.
यह नवा छत्तीसगढ़ है, यहाँ कानून का राज ही रहेगा.चाहे बैंक लूटने वाले हों या फिर छत्तीसगढ़ लूटकर पनामा की बैंक भरने वाले… सबका हिसाब होगा. https://t.co/GxvUh5PI5d
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 20, 2023
बता दें कि वारदात के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने लूट हुई मशरूका का शत प्रतिशत नगद लगभग 4.19 करोड़ और सोना लगभग 1.43 करोड़ कुल ₹5.62 करोड़ की बरामदगी करने में सफलता हासिल की है. वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को हथियार व वाहन समेत हिरासत में लिया गया है.