तेलंगाना में कांग्रेस ने किए 6 बड़े वादे : 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर, घर बनाने 5 लाख की सहायता, पढ़िए पूरी खबर…

तुक्कूगुडा। Congress announcing six guarantees in Telangana : कांग्रेस ने तेलंगाना में बड़ी रैली निकाली. इसके बाद आमसभा में 6 गारंटियों की घोषणा भी की. रविवार को हैदराबाद के निकट तुक्कूगुडा में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, मेरा सपना है कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बने. उन्होंने कहा ‘‘हम छह गारंटी की घोषणा कर रहे हैं और हम हर गारंटी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’

तेलंगाना में कांग्रेस की ये है 6 गारंटी
घर बनाने के लिए ₹5 लाख सहायता
तेलंगाना आंदोलन सेनानियों को 250 स्क्वायर यार्ड ज़मीन
महिलाओं को ₹2,500 प्रतिमाह, मुफ़्त बस यात्रा
गैस सिलेंडर सिर्फ़ ₹500
200 यूनिट मुफ़्त बिजली
कॉलेज छात्रों के लिए ₹5 लाख की सहायता
वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं, विकलांग आदि को ₹4,000 मासिक पेंशन
राजीव आरोग्य श्री द्वारा ₹10 लाख का स्वास्थ्य बीमा
किसानों को ₹15,000 और मज़दूरों को ₹12,000 प्रति एकड़
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, तेलंगाना में अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में कांग्रेस ये गारंटी पूरी कर देगी. आप कर्नाटक के लोगों से पूछ कर देख लें, सब यही कहेंगे – कांग्रेस जो कहती है वो करके दिखा देती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button