70वी राष्ट्रीय हिन्दी दिवस : आस्था विद्या मंदिर में फैंसी ड्रेस एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन

गीदम/दंतेवाड़ा : भारत देश के राजभाषा 70वी राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद सीबीएसई के दिशा निर्देशों के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर इंग्लिश मीडियम स्कूल में शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं को हिन्दी के प्रति रुचि, सम्मान और दैनिक जीवन में हिन्दी के उपयोग करने आदि की प्रेरणा दीया गया। हिंदी साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह जिन्होंने हिन्दी को भारत की राजभाषा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, उनके जन्मदिवस पर समर्थन और स्नेह का इजहार करते हुए भारत के राजभाषा हिन्दी को सम्मान के साथ हिंदी कवियों एवं साहित्यकारों को स्मरण किया गया।

इस अवसर पर हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यार्थियों के लिए हिंदी कविता पठन, प्रश्नोत्तरी, पहलियाँ, शब्दावली, भाषण प्रतियोगिताएं एवं मिडिल तथा प्राथमिक स्तर बच्चों के लिए निबंध, नारा, कविता लेखन आयोजित किया गया। हिन्दी भाषा के विकास और विस्तार हेतु कई सुझाव भी दिया गया। हिंदी भाषा के महान साहित्याकार, कवि व लेखक को याद दिलाते कबीर दास, सूर दास, मैथलीशरण गुप्त, सुभद्रा कुमारी चौहान, महादेवी वर्मा, मीरा बाई, रामधारी सिंह दिनकर का बहुरूपी पोषाक से बच्चों ने उनके वाणी व विचारोंको का प्रस्तुति दिया।

कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य गोपाल पांडे, उपप्राचार्य रवींद्रनाथ पाणिग्रही, प्रमोद गुप्ता ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी। विद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक विकास बैन, हरिशंकर वर्मा, हिंदी शिक्षकों अशिमानंद बाईपरी, जय प्रकाश यदु, स्वेता जैन, टिंकी साहू, मिथलीश्वर जैन ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम व पाठ्यक्रमेतर हिंदी भाषा के उद्देश्य, आवश्यकताए के बारे में बताया। कार्यक्रम का भव्य आयोजन हेतु व्याख्याता अमुजुरी विश्वनाथ ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थी एवं अन्य कर्मचारियों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button