महादेव एप मामले में गिरफ्तार 4 आरोपितों की रिमांड खत्म, आज कोर्ट में होंगे पेश

रायपुर : महादेव एप सट्टेबाजी मामले में ईडी की गिरफ्त में दस दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए चार आरोपितों को शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया जाएगा।
रायपुर सेंट्रल जेल में बंद एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, अनिल दम्मानी और सुनील दम्मानी से पूछताछ में कई अहम जानकारी ईडी को मिली है। उनसे मिली जानकारी के आधार पर ही ईडी की टीम ने जुबेस्ता हास्पिटल के संचालक डा. दल्ला से घंटों पूछताछ की थी।
पापुनि के पूर्व जीएम के खिलाफ पेश होगा चालान
टेंडर प्रक्रियाओं में जालसाजी कर करोड़ों रुपये की अनियमितता के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में बंद पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ इओडब्ल्यू शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी की कोर्ट में चालान पेश करेगी। पापुनि के पूर्व जीएम अशोक चतुर्वेदी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज हैं। अशोक चतुर्वेदी मूल रूप से पंचायत विभाग के अधिकारी हैं, लेकिन उस दौरान पाठ्य पुस्तक निगम में प्रतिनियुक्ति पर थे।