किरन जॉर्ज हॉन्ग-कॉन्ग ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाए, क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर में हारे
नई दिल्ली : इंडोनेशिया मास्टर्स का खिताब जीतने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरन जॉर्ज अपनी शानदार लय को जारी नहीं रख पाए। किरन हॉन्ग-कॉन्ग ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने से चूक गए। उन्हें क्वालिफिकेशन के दूसरे दौर के मैच में मलयेशिया के हाओ ल्योंग से 20-11, 21-14, 14-21 से हार मिली। इससे पहले भारतीय खिलाड़ी ने क्वालिफिकेशन के पहले दौर के मैच में चीनी ताइपे के यू जेन चेई को 21-15, 21-17 से सीधे गेमों में हराया था।
वहीं, मिथुन मंजूनाथ और रवि भी पुरुष एकल के क्वालिफायर्स से ही बाहर हो गए। महिलाओं के एकल मुकाबले में, मालविका बनसोड़ टूर्नामेंट के मुख्य दौर में जगह बनाने में सफल रहीं क्योंकि उनकी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पिचमोन ओपट्निपुट ने मैच को बीच में ही छोड़ दिया था।