heml

‘फुकरे 3’ में अली फजल के कैमियो पर ऋचा चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी, किया यह खुलासा

मुंबई : ‘फुकरे’फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी ‘फुकरे 3’ का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इसमें फुकरे गैंग को मजेदार अंदाज में देखकर दर्शक उत्साहित हो गए हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में अली फजल की अनुपस्थिति ने दर्शकों को थोड़ा निराश कर दिया है। फुकरे सीरीज में भोली पंजाबन बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली ऋचा चड्ढा ने हाल ही में इस पर प्रतिक्रिया दी है।

अली की भूमिका पर ऋचा ने तोड़ी चुप्पी

फिल्म ‘फुकरे 3’ में सभी सितारे अपनी-अपनी भूमिकाओं में हैं तो अली ने व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म से दूरी बना ली थी। अब हाल ही में एक मीडिया बातचीत में ऋचा ने अली के ‘फुरके 3’ का हिस्सा होने पर बात की है। ऋचा ने कहा, ‘आखिरी फिल्म में अली की शादी नीतू मैम नाम के किरदार से हो जाती है और वह गोवा में अपने हनीमून पर है इसलिए मुझे नहीं पता कि फिल्म में उनका कैमियो है या नहीं’।

अली भी दे चुके हैं स्पष्टीकरण

इससे पहले अली भी ‘फुकरे 3’ का हिस्सा न होने की वजह का खुलासा कर चुके हैं। अभिनेता ने बताया था कि उनके फिल्म में न होने का हॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं है। अली काम में फंस गए थे और उसी समय ‘मिर्जापुर 3’ भी बन रही थी। सीरीज और फिल्म एक ही प्रोडक्शन की थी, इसलिए सभी को मिलकर फैसला लेना पड़ा था। मालूम हो कि ‘फुकरे’ फ्रैंचाइजी में अली ने एक संगीतकार जफर का किरदार निभाया था।

फुकरे के सेट पर हुई थी मुलाकात

इस दौरान ऋचा ने अली के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की और बताया कि दोनों 2013 में ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे। उन्होंने कहा, ‘हम हर महीने एक बार मिलते थे। ऐसे में हमें एहसास हुआ कि हम डेट पर जा सकते हैं और देख सकते हैं कि आगे क्या होता है। इस तरह हमारे प्यार की शुरुआत हुई’। ऋचा और अली ने अपने सह-कलाकारों को भी डेटिंग के बारे में नहीं बताया था। कई साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ऋचा-अली ने पिछले साल शादी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button