‘मेरी पहचान पॉर्न से थी, लोग मेरी फिल्में छिपकर देखते थे’, जब अनुराग कश्यप के चरित्र पर उठे सवाल

मुंबई : अनुराग कश्यप ने हाल ही में कहा है कि उनकी पहचान पॉर्न से बनी हुई है क्योंकि लोग उनकी फिल्में छिपकर देखते थे और उनकी नैतिकता पर भी सवाल उठाते थे। अनुराग, सायरस ब्रोचा के साथ उनकी कभी न रिलीज हुई फिल्म ‘पांच’ के बारे में बात कर रहे थे, जब उन्हें याद आया कि लोगों ने उनके कैरेक्टर पर भी सवाल उठाए थे। अनुराग की पहली फिल्म ‘पांच’ कभी रिलीज़ नहीं हो पाई और अभी तक सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं हुई है। फिल्म ऑनलाइन उपलब्ध है। ‘पांच’ में के के मेनन, विजय मौर्य, आदित्य श्रीवास्तव, तेजस्विनी कोल्हापुरे और जॉय फर्नांडिस थे।

जब सायरस ने कहा कि Anurag Kashyap कभी भी ‘पांच’ से पैसा नहीं कमा सकते। हालांकि सभी ने इसे देखा, तो फिल्ममेकर ने उन्हें याद दिलाया कि वह इस फिल्म के लिए पहली बार डायरेक्टर बने हैं और अगर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंच भी जाती, तो भी वह कभी पैसा नहीं कमा पाते। अनुराग ने यह भी कहा कि फिल्म का कुछ प्रिंट यूट्यूब पर उपलब्ध है।

अनुराग कश्यप की पहचीन पॉर्न

इसके बाद उन्होंने उस समय को याद किया जब ‘दैट गर्ल इन येलो बूट्स’ रिलीज हुई थी और कैसे लोगों ने फिल्म देखी, लेकिन उनके किरदार को जज भी किया। अनुराग ने कहा, ‘यही मेरे जीवन की कहानी है। एक समय था जब लोग मेरे पास आते थे और कहते थे ‘मैंने आपकी फिल्म देखी’ और मैं बोलता था ‘लेकिन कहां?’ मेरी पहचान पॉर्न से थी। मैं पॉर्न की तरह था। लोग छुप-छुप कर मेरी फिल्में देखते थे। वे मेरी फिल्में देखने के बाद मेरी नैतिकता और मेरे चरित्र पर सवाल उठाते थे। उस समय लोग कहते थे, ‘यह कैसा आदमी है?’

अनुराग की नई फिल्म

अनुराग की हालिया रिलीज़ ‘हड्डी’ है। वह नए ZEE5 ओरिजिनल में विलन की भूमिका निभा रहे हैं जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक ट्रांसजेंडर के रूप में हैं। अक्षत अजय शर्मा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं और अब यह ZEE5 पर स्ट्रीम हो रही है। ‘हड्डी’ से पहले, अनुराग ने ‘धूमकेतु’, ‘अकीरा’, ‘दास देव’, ‘कुत्ते’ और तमिल फिल्म ‘इमाइक्का नोडिगल’ सहित कुछ फिल्मों में कैमरे के सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button