नई दिल्ली : डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए यूनिफाइट पेमेंट इंटरफेस जिसे शॉर्ट फॉर्म में यूपीआई (UPI) कहा जाता है। यह एक अहम पेमेंट सिस्टम हो गया है। आज व्यक्ति कैश की जगह यूपीआई करना काफी पसंद करते हैं। ग्रहकों की सुविधा के लिए यूपआई नए फीचर्स लाते हैं। अब यूपीआई ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर्स शुरू किया है। यह यूपीआई पेमेंट करने का काफी आसान तरीका है।
यूपीआई लाइट में आप बिना यूपीआई पिन के 500 रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। अब इस लिमिट को 2,000 रुपये बढ़ा दिया गया है। इस सुविधा से आप छोटे से छोटे पेमेंट को आसान स कर सकते हैं। यूपीआई लाइट की सुविधा अब आपको पेटीएम पर भी मिल रही है। आप पेटीएम ऐप पर आसानी से इसे एक्टिव कर सकते हैं।
यूपीआई लाइट को कैसे एक्टिव करें
आपको अपने फोन में पेटीएम ऐप को ओपन करना है।
इसके बाद आपको यूपीआई लाइट के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
अब आप यूपीआई लाइट से अपने बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिसे आप लिंक करना चाहते हैं।
इसके बाद आप जितना अमाउंट ऐड करना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
अब आप अपना यूपीआई पिन दर्ज करें।
इस तरह आपने आराम से अपने युपीआई लाइट को एक्टिव कर दिया है। इसके बाद आप केवल टैब करके यूपीआई कर सकते हैं।
कितना अमाउंट ऐड कर सकते हैं
पिछले महीने हुई मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक में आरबीआई गवर्नर ने ऐलान किया ता कि डिजिटल पेमेंट को देश के हर इलाकों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के कदम उठा रहे हैं। यूपीआई लाइट को सभी लोगों को आराम से पहुंचाने के लिए यूपीआई लाइट की लिमिट को 2,000 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। इस फैसले के बाद ग्रामीण इलाकों तक यूपीआई की पहुंच बन जाए।
इसमें आप एक दिन में 4,000 रुपये तक ऐड कर सकते हैं। यूपीआई लाइट फीचर्स पेटीएम के साथ फोनपे (Phone Pay), गूगल पे (Google Pay) जैसे कई ऐप पर मौजूद है।