करण जौहर को लताड़ा था
बॉलीवुड से अचानक गायब हुए एक्टर इमरान खान 13 जनवरी को अपना 40वां बर्थडे मनाए। इमरान को 2010 में ‘कॉफी विद करण सीजन 3’ में रणबीर कपूर के साथ देखा गया था। इस एपिसोड में ‘जाने तू या जाने ना (2008’) से एक्टिंग की शुरुआत करने वाले इमरान ने जबरदस्त जवाब दिए थे। जब करण जौहर ने उनसे पूछा कि क्या वह डमीज के लिए फिल्म निर्देशन पर एक किताब देंगे। इस पर इमरान के जवाब ने सबको पागल कर दिया था।
करियर के चरम पर छोड़ी इंडस्ट्री
इमरान खान ने 2008 में ‘जाने तू या जाने ना’ से बॉलीवुड में कदम रखा। 2010 में अपने करियर के चरम के दौरान इमरान ‘कॉफ़ी विद करण सीज़न 3’ में दिखाई दिए, जहां उनके साथ रणबीर कपूर भी थे।
इमरान के जवाब ने खींचा ध्यान
शो में इमरान और रणबीर की दोस्ती के अलावा ‘रैपिड फायर राउंड’ के दौरान एक जवाब ने सबका ध्यान खींचा।
रणबीर कपूर से मिला हाई-फाइव
अपने जवाब के साथ इमरान ने करण जौहर पर कटाक्ष किया, जिसके बदले में उन्हें रणबीर से हाई-फाइव भी मिला।
इमरान का धाकड़ जवाब
शो में करण ने इमरान से पूछा था, ‘आप ये किताबें किसे देंगे? डमीज के लिए फिल्म डायरेक्शन?’ इमरान ने तब जवाब दिया था, ‘क्या मैं इसे आपको दे सकता हूं?’ जहां करण इमरान के जवाब से हैरान नजर आए, वहीं रणबीर ने इमरान को हाई-फाइव दिया और फिल्म निर्माता से कहा, ‘मैं अभी भी आपके साथ काम करना चाहता हूं, जैसे कि बुरी तरह से।’